मध्य प्रदेश के दतिया से एक अनोखा मामला सामने आया। यहां सज धज कर बैठी दुल्हन बारात का इंतजार कर रही थी, लेकिन न ही दूल्हा आया और न ही बारात आई। यहां तक बारातियों के स्वागत के लिए सजावट और खाने का नुकसान होने के साथ दुल्हन के घर वालों को शर्मिदगी भी उठानी पड़ी। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने मंगलवार की शाम दूल्हे पर दुष्कर्म सहित धारा 376 और 366 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

यह पूरा मामला भांडेर थाना इलाके का है। यहां भांडेर मैरिज गार्डन से लिधौरा हवेली निवासी 26 साल की पीड़िता की शादी 20 मई को बिजनपुरा निवासी युवक के साथ होनी थी। लेकिन युवक बारात लेकर नहीं पहुंचा। वधू पक्ष ने बारात का इंतजार रात 12 बजे तक किया, लेकिन बारात आती न देख जब दूल्हे को फोन किया गया तो फोन स्विच ऑफ आया। इस के बाद वधू पक्ष को समझ आया कि बारात नहीं आ रही है। सुबह वधू पक्ष ने थाने पहुंच कर मामला दर्ज कराया।

पीड़िता के मुताबिक, उसकी मुलाकात फेसबुक पर आदित्य नाम के युवक से करीब पांच साल पहले हुई थी। बातचीत के दौरान युवक ने अपना पता राजीव गांधी नगर जयपुर का होना बताया था। बाद में जब दोस्ती प्यार में बदली तो एक दूसरे की मुलाकातों का सिलसिला शुरू हो गया। इसके बाद पीड़िता को मालूम हुआ की युवक का पूरा नाम आदित्य उर्फ अर्जुन दोहरे है, जो पास के ही गांव बिजनपुरा का रहने वाला है।

पीड़िता का आरोप है कि आरोपी युवक ने कई बार उसकी मर्जी के बगैर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए, लेकिन पीड़िता के मना करने पर आरोपी ने उससे शादी करने का वादा किया। युवक कुछ दिन पहले ही घर आया था और उसने पीड़ता के परिजनों के सामने शादी का प्रस्ताव रखा था। पीड़िता के परिजन मान गए और 20 मई को शादी की डेट तय हुई, लेकिन युवक बारात लेकर नहीं पहुंचा।