इंदौर: मध्य प्रदेश के मंत्री और बीजेपी नेता कैलाश विजयवर्गीय ने दावा किया कि कमलनाथ बीजेपी में आना चाहते थे. लेकिन यह संभव नहीं हो सका. विजयवर्गीय ने साथ ही दावा किया कि बीजेपी मध्य प्रदेश की सभी 29 सीटों पर चुनाव जीतेगी. लोकसभा चुनाव में विजयवर्गीय को बीजेपी ने छिंदवाड़ा संभाग का प्रभारी बनाया था जहां चुनाव पहले चरण के तहत संपन्न हुए थे.

भारत 24 से बातचीत में कैलाश विजयवर्गीय ने कहा, ”सिर्फ छिंडवाड़ा और मंडला नहीं बल्कि मध्य प्रदेश की 29 की 29 सीटें जीतेंगे. छिंदवाड़ा निश्चित रूप से जीतेंगे.” वहीं, पूर्व सीएम कमलनाथ पर विजयवर्गीय ने कहा, ”कुछ बातें सार्वजनिक नहीं की जाती हैं. कमलनाथ आना चाहते थे लेकिन संभव नहीं हो सका क्यों संभव नहीं हो सका ये मैं नहीं बता सकता लेकिन इस बारे में विचार जरूर हुआ था.” चुनाव की घोषणा से पहले कमलनाथ के बीजेपी में आने की खूब अटकलें चले थीं.

बता दें कि छिंदवाड़ा कमलनाथ का गढ़ है. फिलहाल उनके बेटे नकुलनाथ यहां से सांसद हैं. कांग्रेस ने एकबार फिर उन्हें लोकसभा का टिकट दिया है. चुनाव के दौरान कैलाश विजयवर्गीय ने आरोप लगाया था कि कांग्रेस द्वारा छिंदवाड़ा में पैसे बांटे जा रहे हैं. उन्होंने चुनाव आयोग से अपील की थी कि जिस घर में नकुलनाथ रुके हैं उसकी तलाशी ली जाए.