नई दिल्‍ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आम आदमी पार्टी की प्रचार यात्र में शनिवार को दिल्ली के विकासपुरी विधानसभा( इलाके में एक नुक्कड़ सभा को संबोधित किया। जिसमें उन्होंने दिल्लीवालों को लेकर अपने प्यार के बारे में बताया साथ ही कहा कि इस बार भाजपा की इतनी कम सीटें आएंगी की कि किसी ने सोचा भी नहीं होगा। इस दौरान केजरीवाल ने एक नारा देते हुए कहा, ’25 मई, बीजेपी गई।’

केजरीवाल ने कहा, ‘भाजपा वाले हमारे पीछे पड़ गए हैं। एक-एक करके हमारे नेताओं को गिरफ्तार कर रहे हैं। इन्होंने मनीष सिसोदिया जी, संजय सिंह जी, सत्येंद्र जी और आज मेरे पीए को गिरफ्तार कर लिया। अब ये हमें धमकी दे रहे हैं कि राघव चड्ढा जी, आतिशी जी, सौरभ भारद्वाज जी और कैलाश गहलोत जी को गिरफ्तार करेंगे। मैंने कहा, मोदी जी कल 12 बजे AAP के सभी नेता BJP मुख्यालय आ रहे हैं, जिसे चाहो गिरफ्तार कर लो।’

CM बोले- AAP एक विचार है

उन्होंने कहा- ‘मोदी जी आप आम आदमी पार्टी के नेताओं को गिरफ्तार करके पार्टी को नहीं कुचल पाओगे। हमारी पार्टी एक विचार है। आप एक नेता को गिरफ्तार करोगे, उसके बदले 100 नेता आ जाएंगे।’

आगे सीएम केजरीवाल बोले- ‘4 जून को मोदी की सरकार नहीं बन रही है। देशभर में इनके खिलाफ लोगों में बहुत ग़ुस्सा है। भाजपा की इतनी कम सीटें आएंगी कि किसी ने सोचा भी नहीं होगा। आप मुझसे प्यार करते हो तो अपने गली-मोहल्ले का एक-एक वोट AAP को डलवाओगे।’

केजरीवाल बोले- बजरंगबली पर भरोसा रखो

दिल्ली के सीएम ने कहा, ‘मुझे दिल्लीवालों की जेल में बहुत याद आती थी, मैं दिल्लीवालों से बहुत प्यार करता हूं। इन्होंने मुझे जेल भेजा क्योंकि मैंने आप लोगों के लिए बिजली मुफ्त कर दी। मैं दिल्ली की सभी महिलाओं को 1-1 हजार रुपए महीना उनके अकाउंट में देना चाहता हूं लेकिन ये मुझे ऐसा करने से रोकना चाहते हैं। मुझे जेल में पता चला कि मेरी मां-बहनें मुझे लेकर बहुत चिंतित रहती थीं। मैं उनसे कहना चाहता हूं कि उनका बेटा-भाई बाहर आ गया है। बजरंग बली पर विश्वास रखो, मैं आपको 1000 रुपए महीना देकर रहूंगा। ये लोग मुझे वापस जेल भेजना चाहते हैं। अगर आप लोग चाहते हो कि मैं जेल ना जाऊं तो झाड़ू का बटन दबा देना।’

भाजपा पर आरोप लगाते हुए केजरीवाल ने कहा, ‘ये बुरी तरह बौखलाए हुए हैं। एक-एक कर हमारे नेताओं को जेल में डाल रहे हैं। मैंने एलान किया है कि कल मैं BJP मुख्यालय अपने सभी नेताओं के साथ जाऊंगा। सभी को एक साथ ही जेल में डाल दो। ये 400 सीट पार कह रहे थे, अब इन्हें 200 सीट के लाले पड़े हुए हैं।’

आगे उन्होंने कहा, ‘भाजपा वाले लोग आने वाले दिनों में बहुत गंध मचाने वाले हैं, केजरीवाल के खिलाफ रोज कुछ ना कुछ निकालेंगे, हमारे लोगों को जलील करेंगे, उन्हें जेल में डालेंगे। ये किसी भी हद तक जा सकते हैं, कोई भी नीच काम कर सकते हैं ये लोग।’