राजस्थान में एक दिल कंपा देने वाली घटना सामने आई है।  जहां एक बेहरम पिता ने 3 साल के मासूम की चाकू से गला रेत कर हत्या कर दी।  पुलिस की जांच में बेटी की कब्र भी घर के अंदर ही मिली।  पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की पूछताछ की जा रही है। यह घटना राजस्थान के डूंगरपुर जिले के कुआं थाना के बेडवा गांव की है।  जहां पर 3 साल के बेटे आयुष की उसके पिता कानजी पारगी ने चाकू से गला रेत हत्या कर दी। 

यह घटना अपने आप में कई सवाल खड़े करती है, क्या पिता को अपने बेटे की हत्या करते समय मासूम पर थोड़ी भी दया नहीं आई।  आखिर बेटे ने ऐसा क्या कर दिया कि पिता को अपने ही मात्र 3 साल के बेटे की जान ले ली, हालांकि, हत्या के पीछे की वजह सामने नहीं आई है।  पुलिस आरोपी पिता से पूछताछ करके हत्या के पीछे की असली वजह तलाशने में जुटी हुई है। 

थानाधिकारी सुनील चावला के अनुसार 3 साल का आयुष अपनी मां के साथ सोया हुआ था।  रात के 2 बजे के करीब उसका पिता कानजी उठा और धारदार हथियार से उसकी गला रेत कर हत्या कर दी।  जैसे ही पूरे गांव में यह जानकारी फैली तो हड़कंप मच गया।  लोगों की सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और घटना पर छानबीन शुरू कर दी। 

पुलिस के अनुसार मृतक आयुष के गला रेता हुआ था और शरीर पर भी चाकू से वार किए हुए थे।  वहीं पुलिस को घर के अंदर भी एक कब्र खुदी हुई मिली।  आरोपी द्वारा हत्या से पहले ही प्लानिंग की आशंका सामने आई है।  पुलिस ने भी आरोपी पिता को डिटेन किया है और शव को अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है।  पुलिस ने बताया की हत्या के कारणों का कोई खुलासा नहीं हुआ है।  पुलिस अब आरोपी से पूछताछ कर रही है।