इंदौर। देशभर की प्रमुख यूनिवर्सिटी में प्रवेश परीक्षा सीयूईटी यूजी आज सुबह से शुरू हो गई है। सुबह 9 से शाम 5 बजे तक अलग-अलग तीन से चार सत्र में अगले 10 दिनों तक परीक्षाएं जारी रहेंगी। इंदौर में शहर और मेन रोड से दूर बने परीक्षा केंद्रों पर पहुंचने के लिए विद्यार्थी और अभिभावकों को खासी मशक्कत करना पड़ी। जहां परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, वहां पर पर्याप्त चाय-नाश्ते की व्यवस्था भी नहीं थी।

देवी अहिल्या यूनिवर्सिटी के प्रमुख विभागों में प्रवेश के लिए सीयूईटी यूजी परीक्षा आज से अगले 10 दिनों तक जारी रहेगी। सुबह 10 बजे शुरू हुई परीक्षा के लिए विद्यार्थियों को 9 बजे तक ही परीक्षा केंद्र पर प्रवेश दिए गए, वहीं विद्यार्थियों को सुबह 8 से परीक्षा केंद्रों पर बुला लिया था। जिस समय विद्यार्थी व अभिभावक इन दूरदराज शहर से 15 से 20 किलोमीटर दूर धार रोड कलारिया के पास धरनावदा में बने किड्स कॉलेज और आईआईएम राऊ के आगे आईडीवायएलएलआईसी इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट यह इस प्रकार के अन्य परीक्षा केंद्रों पर पहुंचे तो यहां पर चाय-नाश्ते की कोई दुकान या कैंटीन खुली नहीं थी। प्रवेश से पहले विद्यार्थियों की सख्त चेकिंग की गई। विद्यार्थी अपने साथ इलेक्ट्रॉनिक गैजेट मोबाइल, घडिय़ां नहीं ले जा पाए। क ई परीक्षा केंद्रों पर छात्रों के कान की बालियां भी उतरवा ली गईं। विद्यार्थियों को हाफ आस्तीन की शर्ट, चप्पल पहने हुए ही प्रवेश दिए जाने के निर्देश दिए गए थे।

दिनभर अभिभावक बाहर ही कर रहे हैं इंतजार
ज्यादातर विद्यार्थी अपने अभिभावकों के साथ परीक्षा केंद्रों पर पहुंचे थे। सुबह 9 बजे तक ज्यादातर विद्यार्थियों को प्रवेश दे दिया गया था। अभिभावक बाहर ही विद्यार्थियों का इंतजार करते रहे हैं। दिनभर अभिभावक अपने बच्चों का परीक्षा केंद्र के बाहर निकलने का इंतजार करते रहे। दरअसल आज से शुरू हुई प्रवेश परीक्षा में एक विद्यार्थी को दो से तीन प्रश्न पत्र अलग-अलग समय पर हल करना रहेंगे, इसलिए विद्यार्थियों को कैंपस में ही 8 से 10 घंटे गुजारना होंगे। इस दौरान उन्हें अभिभावकों से मिलने की अनुमति नहीं रहेगी।

परीक्षा केंद्रों की गफलत, लगती रही दौड़
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी आज आज शुरू हुई परीक्षा के लिए देशभर के सैकड़ों शहरों में परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। ऑफलाइन और ऑनलाइन मोड पर हो रही इस परीक्षा के लिए दूरदराज क्षेत्र में परीक्षा केंद्र बना दिए गए हैं। आज पहले दिन ही केंद्र की गफलत को लेकर विद्यार्थी और अभिभावक इधर से उधर रफ्तार के साथ दौड़ते हुए परीक्षा शुरू होने से पहले देखे गए।

बाहर से आने वालों की परेशानी
इंदौर सहित देशभर में जहां परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, उन परीक्षा केंद्रों पर बाहर रहने वाले विद्यार्थियों के लिए परेशानियां और ज्यादा नजर आ रही हैं। इंदौर शहर में खंडवा, खरगोन, धार, देवास के विद्यार्थी परीक्षा देने आए हैं। इन्हें एक दिन पहले ही इंदौर आना पड़ा, वहीं कुछ विद्यार्थी आज सुबह इंदौर पहुंचे परीक्षा केंद्र खोजने की मशक्कत इनके साथ भी रही। सबसे ज्यादा दिक्कत एक विद्यार्थी को दो दिन अलग-अलग परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा देने में देखी गई है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी का कहना है कि ऑफलाइन और ऑनलाइन मोड पर परीक्षा हो रही है, इसलिए अलग-अलग परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं।