ग्वालियर। पूर्व केंद्रीय मंत्री गुना सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि नोटबंदी के बाद से देश में साल भर से मातम का माहौल है। प्रधानमंत्री ने देश की कमर तोड़ कर रख डाली है। उन्होंने 125 करोड़ लोगों पीठ तोड़ने का काम किया।
नोटबंदी का एक साल पूरा होने पर कांग्रेस द्वारा मनाये जा रहे काला दिवस के मौके पर महाराज बाड़ा स्थित हेमू कालानी चैक पर आयोजित जन आक्रोश सभा को सम्बोधित करते हुए सांसद सिंधिया ने कहा कि नोटबंदी के मामले में मोदी ने आरबीआई को भी धोखा दिया। जनता नोटबंदी की मार से उबर नहीं पायी थी कि गब्बर सिंह टैक्स लगा दिया, जिससे पूरा व्यापारजगत अस्त व्यस्त हो गया। विरोध करने वाले व्यापारी को चोर बता दिया जाता है। व्यापार, धंधा, रोजगार, सब चैपट हो गया हैं। हर तरफ निराशा का माहौल है। हर कोई भयभीत और आशंकित है।
उन्होंने कहा वर्तमान में लोगों के पास काम ही नहीं है सो पैसा आ ही नहीं रहा। सरकार जीएसटी को सिम्पल टैक्स बताती थी, लेकिन यह गब्बर सिंह टैक्स को हो गया है। ऐसा लगता है कि सरकार इसे जबरन वसूलना चाहती है। जीएसटी और नोटबंदी से देश की अर्थव्यवस्था लगातार चैपट हो रही है। सिंधिया ने कहा कि देश में आतंकवाद, भ्रष्टाचार चरम पर है। महिलाओं और व्यापारियों के साथ मोदी सरकार ने विश्वासघात किया है। चीन में हररोज 50 हजार लोगों को रोजगार मिलता है और मोदी रोज में हिन्दुस्तान में 500 लोग रोज बेरोजगार होते हैं।
उन्होंने कहा कि सत्तर साल में आज जैसा काला दिन सिर्फ पिछली साल ही आया था जब मोदी सरकार ने अंधेरे में भूत की तरह नोटबंदी लागू कर दी। मोदी सरकार में लोगों में निराशा का भाव पनपा है, जिसके चलते आत्महत्याएं बढ़ गयीं। इससे पहले महाराज बाड़े पर कांग्रेसी सभा में भीड़ लेकर रैलियों के रूप में बाड़े पहुंचे। मंच पर सिंधिया ने प्रदेश उपाध्यक्ष अशोक सिंह को बगल में बिठाया और उन्हें सभा को सम्बोधित करने के लिए भी कहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *