बिहार के मधुबनी से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है जिसमें एक दामाद ने घर में सो रही सास, पत्नी और दो मासूम बच्चों को लाठी से पीट-पीट कर मार डाला। वहीं उसकी सास के साथ सो रहे दो बच्चों ने कोठी के कोने में छिपकर खुद की जान बचाई। बच्चों ने बताया कि वह पूरी वारदात के वक्त चुपचाप छिपकर बैठे रहे इसलिए उनकी जान बच गई।

जानकारी के मुताबिक यह पूरा मामला मधुबनी जिले के झंझारपुर थाना क्षेत्र के सुखेत गांव का है। आरोप पवन कुमार महतो के साले संतोष महतों ने बताया कि उनके जीजा को नशे की लत है। उसने बताया कि पवन आए दिन उनकी बहन के साथ मारपीट करता था। उनसे पैसे की डिमांड भी करता था। साले संतोष ने बताया कि वह लोग बहुत गरीब हैं। जीजा उनसे दुकान खोलने के नाम पर पैसे मांग रहा था। वह 4 साल पहले भी उसे 20 हजार रुपये दे चुके हैं।

आरोपी पिछले 10 दिनों से ससुराल में ही रह रहा था। एक दिन पहले अचानक वह नशे में धुत होकर घर में घुसा और अपनी सास, पत्नी और दो बच्चों को पीट-पीट कर मार डाला। वहीं संतोष के बच्चे सुहानी और सचिन भी कमरे में मौजूद थे। उन्होंने कमरे के कोने में छिपकर खुद की जान बचाई। बच्चों का कहना है कि उन्हें बहुत डर लग रहा था कि फूफा उन्हें भी मार डालेगा। इसलिए वह बिना आवाज किए कमरे में ही बैठे रहे।

झंझारपुर डीएसपी ने बताया है कि बरिशलाल चौक से 112 नंबर पर कॉल किया गया था। इसके बाद पुलिस बल मौके पर पहुंचा और साक्ष्य इकट्ठा किए। वहीं मृतकों के शवों को बरामद कर उन्हें पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। वहीं आरोपी पवन घटना को अंजाम देने के बाद फरार हो गया है। पुलिस ने दावा किया है कि वह जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लेगी।