भोपाल: भोपाल के कोहेफिजा इलाके के स्वागत मैरिज गार्डन में भाई-बहन की डूबने की घटना के एक दिन बाद ही नजदीकी जिले सीहोर में दुखद घटना हो गई है. सीहोर के वॉटर पार्क में एक नौ वर्षीय बालक की डूबने से मौत हो गई है. भोपाल के साकेत नगर निवासी गौरव राजपूत अपने परिवार जन के साथ सीहोर जिला मुख्यालय स्थित वाटर पार्क में संडे का दिन इंजॉय करने आए थे, लेकिन यह मौज मस्ती परिवार के लिए दुख भरी साबित हुई.
दरअसल गौरव राजपूत का नौ वर्षीय बेटा वॉटर पार्क के पानी में डूब गया, जिससे उसकी मौत हो गई. परिजन आनन फानन में बच्चे को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने बच्चे को मृत घोषित कर इधर इस दुख की घड़ी में भी मृतक बच्चे के पिता गौरव राजपूत ने साहस का परिचय देते हुए अपने पुत्र की आंखें डोनेट की. राजधानी भोपाल से आई नेत्र विशेषज्ञों की टीम ने मासूम की आँखें ली.
मालूम हो कि इसी तरह का एक हादसा एक दिन पहले राजधानी भोपाल में हो चुका है. भोपाल के कोहेफिजा इलाके स्वागत मैरिज गार्डन में भाई-बहन स्वीमिंग पूल में डूब गए थे. इसमें पांच वर्षीय बच्चे की मौत हो गई थी, जबकि सात साल की बच्ची वेंटिलेटर पर है. दोनों बच्चे उज्जैन से बारात में भोपाल आए थे. बारातियों का जनवासा एयरपोर्ट रोड स्थित स्वागत मैरिज गार्डन में रखा गया था. परिजन बारात के लिए तैयार हो रहे थे, तभी बच्चे स्वीमिंग पूल की ओर चले गए थे.
सीहोर के वाटर पार्क में घटित हुई घटना के संबंध में जब वाटर पार्क के संचालक निलेश बंटी राय से बात की तो उन्होंने बताया कि हां दुखद घटना हुई है. इस दुख की घड़ी में हम परिवारजनों के साथ हैं. जबकि इस संबंध में सीहोर कोतवाली थाना प्रभारी गिरीश दुबे ने बताया कि सीहोर स्थित वॉटर पार्क में घटना घटित हुई है, जिसमें एक नौ वर्षीय आरुष नाम का बालक गहरे पानी में चला गया था, जिससे उसकी मृत्यु हो गई है. मर्ग कायम कर जांच शुरू की है.
मृतक बालक आरुष के पिता गौरव राजपूत ने बताया कि परिवार सहित सीहोर के वाटर पार्क आए थे, जहां मैंने अपने बच्चे को खो दिया है. वाटर पार्क में कोई इंतजाम नहीं है. मैं ही अपने बच्चे को अस्पताल लेकर पहुंचा. वहां डॉक्टरों ने बताया कि यदि बच्चे के पेट से तुरंत पानी निकाल दिया जाता था, बच्चा बच सकता था. गौरव राजपूत ने बताया कि वॉटर पार्क में प्राथमिक उपचार के कोई इंतजाम नहीं है.