ग्वालियर। मध्यप्रदेश के भिण्ड जिले के रौन थाना क्षेत्र के ग्राम मानगढ में लडकी छेडने की मना करने पर दबंगों ने चाचा-भतीजे की गोली मारकर हत्या कर फरार हुए 45 हजार रुपए के इनामी 9 बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इा जघन्य हत्याकाण्ड के 9 आरोपी अभी फरार है जिनकी पुलिस तलाश कर रही है। पुलिस ने इन 9 हत्यारोपियों के पास से हत्या में उपयोग किए गए हथियार जिसमें एक 315 बोर की रायफल, .32 बोर की देशी पिस्टल, 7 कट्टे, 17 कारतूस, स्कॉर्पियो जब्त की है।
भिण्ड पुलिस अधीक्षक प्रशांत खरे ने कल शाम को पत्रकारों को बताया कि रौन थाने के मानगढ़ गांव में आरोपी और फरियादी पक्ष में 25 अक्टूबर की रात झगड़ा हुआ था, जो रफादफा हो गया था। इसके बाद 26 अक्टूबर को सुबह दोबारा झगड़ा हुआ। गांव के लोगों ने सुलह कराई। इसी दिन देर शाम को आरोपी हथियारों से लैस होकर पहुंचे थे और भारी गोलीबारी कर दी थी, जिसमें गोली लगने से वीरेंद्र सिंह कुशवाह 45 वर्ष और बलराम सिंह कुशवाह 26 वर्ष की मौके पर ही मौत हो गई थी, जबकि जगदीश सिंह कुशवाह और उनकी पत्नी श्रीमती सोमवती कुशवाह गोली लगने से घायल हो गई थी। पुलिस ने गोली लगने से घायल हुए जगदीश सिंह के पुत्र राजेश कुशवाह की रिपोर्ट पर 15 नामजद और 2 अज्ञात आरोपियों पर हत्या और हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया था। एसपी ने सभी आरोपियों पर 5-5 हजार रुपए का इनाम घोषित किया था।
पुलिस अधीक्षक प्रशांत खरे ने बताया मुखबिर से सूचना मिली कि दोहरे हत्याकांड में आरोपी तीन अलग-अलग गांव में अपने रिश्तेदारों के यहां छिपे हुए है। पुलिस की अलग-अलग टीमों ने दविश देकर शैलेंद्र सिंह, जयकम, गुंठे, विजय ओझा, मंकू चैहान, मिलाप सिंह, शैलू कुशवाह और छोटू चैहान, कल्लू भदौरिया को गिरफ्तार कर लिया। एसपी ने बताया कि दोहरे हत्याकांड के 9 आरोपियों को पकड़ने के बाद उनसे पूछताछ हुई। पूछताछ में आरोपियों ने वारदात में उपयोग किए गए हथियारों को छिपाना बताया गया। पुलिस ने पकडे गए आरोपियों की निशानदेही पर 315 बोर की रायफल, .32 बोर पिस्टल और अन्य सातों आरोपियों से वारदात में उपयोग हुए 7 कट्टे और 17 कारतूस जब्त किए। रौन पुलिस ने वारदात में इस्तेमाल हुई स्कॉर्पियो को जब्त किया है।
एसपी ने कहा कि सभी आरोपियों पर 5-5 हजार का इनाम घोषित किया था। पुलिस टीम ने 45 हजार के 9 आरोपियों को पकड़ा है। इनाम की राशि पुलिस टीम को दी जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *