ग्वालियर। मध्यप्रदेश के भिण्ड जिले के गोहद अनुभाग के सर्वा गांव में कल एक मकान की दीवार गिरने से उसके मलबे में आठ लोग दब गए जिसमें एक बच्ची की मौत हो गई तथा 7 गंभीर रुप से घायल होने पर सभी को ग्वालियर रैफर किया गया है। इस हादसे में एक गाय और तीन भैंसों की भी मौत हुई है।
पुलिस के अनुसार गोहद का सर्वा गांव में हरेन्द्र सिंह तोमर का खण्डों से मकान बना हुआ था। कल अचानक उस मकान की दीवार भरभराकर गिर गईं। दीवार के मलबे में परशुराम तोमर 12 वर्ष, ईशा 16 वर्ष, अमन तोमर 13 वर्ष, शिवांश तोमर 15 वर्ष, अनुष्का 9 वर्ष, रेनू तोमर 34 वर्ष, मिथलेश तोमर 55 वर्ष और शिवान्या 8 वर्ष दब गए। इस हादसे की जानकारी जब ग्रामीणों को लगी लोगों ने दीवार के मलबे को हटाया जिसमें 9 वर्षीय शिवान्या की मौत हो गई थी। बाकी 7 परिजन घायल थे। सभी घायलों को गोहद अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद ग्वालियर रैफर कर दिया गया।
गोहद चौराहा थाना प्रभारी बृजेन्द्र सेंगर ने आज यहां बताया कि इस हादसे में एक बच्ची की मौत हुई है। एक ही परिवार के सात लोग घायल है जिनको ग्वालियर भेजा गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।