भोपाल: मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी बुधवार (10 अप्रैल) को महाकौशल और विंध्य क्षेत्र के दौरे पर थे. इस दौरान तेज आंधी के बीच पीसीसी चीफ जीतू पटवारी केंद्र और प्रदेश की बीजेपी सरकार पर जमकर बरसे. आमसभा के दौरान जीतू पटवारी ने आदिवासियों से पांच वादे भी किए. इस दौरान वह शिवराज सिंह चौहान पर भी निशाना साधा. उन्होंने आदिवासी समाज की महिलाओं से पूछा कि शिवराज सिंह चौहान ने लाड़ली बहनों से 3000 रुपये का वादा किया था, मिल रहे हैं क्या, जिस पर पंडाल में उपस्थित महिलाएं बोली नहीं मिल रहे हैं.पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने जनसभा के दौरान पंडाल में उपस्थित जनसमूह से कहा कि एक तरफ है कांग्रेस के फुंदेलाल मार्को यहां से चुनाव लड़ रहे हैं. वह यहां यहां से विधायक भी हैं, जो सदैव आपके बीच रहते हैं. दूसरी तरफ हैं बीजेपी की सांसद हिमाद्री, जो यहां से जीतकर गईं तो दूसरी बार नहीं आईं. उन्होंने पूछा कि क्या किसी की मौत-मैयत में बैठने आईं, शादी विवाह में आईं, इस पर लोग बोले नहीं आईं. पटवारी ने पूछा कि सांसद निधि का पांच साल में 50 करोड़ मिलता है, आपके गांव में 4-5 पर लाख का काम तो करा दिया होगा, इसपर लोगों बोले नहीं कराया है.