दतिया । जनसम्पर्क एवं संसदीय कार्य विभाग मंत्री डौ. नरोत्तम मिश्र नेशनल हाईवे ग्वालियर रोड़ पटेल सामुदायिक भवन पर पटेल समाज द्वारा आयोजित सरदार पटेल जयंती समरोह में सम्मिलित हुए। उन्होंने सरदार पटेल की प्रतिमा एवं चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें नम्न किया। यह प्रतिमा जनसम्पर्क मंत्री स्वयं अपनेे साथ लाए और उन्होंने पटेल समाज को भेंट की।
जनसम्पर्क मंत्री डाँ. नरोत्तम मिश्र ने अपने उदबोधन में कहा कि भारत सरकार द्वारा विगत कुछ वर्षों से सरदार पटेल का जन्मदिन एकता दिवस के रूप में मनाना प्रारंभ किया। आज पूरे देश में गौरव के साथ एकता दिवस मनाया जा रहा है। रन फाॅर यूनिटी कार्यक्रम के तहत दौड़ का आयोजन किया गया। इसके अलावा स्टेचू फाॅर यूनिटी सरदार पटेल की प्रतिमा गुजरात में स्थापित की जा रही है। जो कि संसार की अदुतीय मूर्ति होगी। इसके लिए पूरे भारत से लोहा इकट्ठा किया गया। जो कि पूरे देश की जनभावना का प्रतीक है।
जनसम्पर्क मंत्री ने कहा कि जिले में पटेल, कर्मी क्षत्रिय समाज संगठित होकर विकास करें। इसी उद्देश्य से वर्ष 2011 में इस सामुदायिक भवन का निर्माण कराया गया था। उन्होंने समाज की मांग पर सामुदायिक भवन की बाउण्ड्रीबाॅल के लिए ढ़ाई लाख रूपये की राशि देने की घोषणा की। इस दौरान कार्यक्रम के संयोजक वीर सिंह एडवोकेट द्वारा स्वागत भाषण दिया। रामजी पटेल ने सरदार वल्लभ भाई पटेल द्वारा भारत के एकीकरण में उनके योगदान का उल्लेख करते हुए कहा कि आज हम उन्हीं की बदौलत अखण्ड़ भारत में बैठे है।
इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष विक्रम सिंह बुन्देला, विनय यादव, गोविन्द ज्ञानानी के अलावा वीर सिंह पटेल, शेरसिंह पटेल, देवीदयाल पटेल, कैलाश पटेल, उदय सिंह पटेल, बृजेश पटेल, गोपाल पटेल, सुरेश पटेल, गोविन्द सिंह पटेल, अशोक सिंह पटेल आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *