महीने भर में किया रिकार्ड कारोबार, कंपनी के अधिकारियों ने भिण्ड डीलर को किया सम्मानित

भिण्ड। मध्यप्रदेश के भिण्ड जिले में बिरला सीमेंट के प्रमुख फर्म जैन ब्रदर्स की तीसरी पीढ़ी निरंतर कीर्तिमान स्थापित कर रही है। बीते मार्च महीने में 9 हजार 500 टन से अधिक माल का कारोबार किया गया है। जबकि विगत वर्ष 2023-24 में कुल 70 हजार टन का कारोबार किया गया। इस प्रकार की उपलिब्ध पर कंपनी के अधिकारीगण जैन ब्रदर्स संचालक एवं सी एंड एफ सुभाष चंद्र जैन का सम्मान करने भिण्ड आए।

भिण्ड के स्थानीय बतासा बाजार में जैन ब्रदर्स पर आयोजित कार्यक्रम में कंपनी के मार्केटिंग डिप्टी जनरल मैनेजर शैलेंद्र खटलोइया जी ने कहा कि सीमेंट को बनाने में मुख्य खनिज लाइम स्टोन की आवश्यकता होती है उसकी हमारे पास सर्वश्रेष्ठ गुणवत्ता की माइंस है। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश के चंबल संभाग के भिण्ड एवं मुरैना में परफैक्ट सीमेंट प्रीमियम प्रोडक्ट है जो पेपर बैंग में आता है। जबकि हमारा पापुलर ब्रांड सम्राट सीमेंट है। हम जल विरोधक सीमेंट का भी उत्पाद करते हैं जो कि रक्षक नाम से बाजार में उपलब्ध है । खटलोइया जी ने बताया कि फर्म जैन ब्रदर्स पिछले 45 वर्ष से एमपी बिरला ग्रुप से जुडे हुए हैं।

इस मौके पर कंपनी के सेल्स ऑफीसर आशीष तोमर के अलावा डीलर्स एवं रिटलर्स में मुकेश बरुआ, गंगा सिंह बघेल, जितेंद्र सिंह भदौरिया, सतीश उपाध्याय, सर्वेश सिंह बघेल, ऊदल सिंह बघेल, राजेश शिवहरे, जितेंद्र सिंह कुशवाह, बृजकिशोर शर्मा सहित अन्य उपस्थित रहे।

100 डीलर्स और रिटेलर्स के सहयोग से बना कीर्तिमान

मुख्य डीलर एवं सी एंड एफ सुभाष चंद्र जैन ने इस कीर्तिमान का श्रेय भिण्ड, मुरैना व ग्वालियर में अपने 100 से अधिक डीलर्स और रिटेलर्स को दिया। साथ ही इस वर्ष उन्होंने कंपनी को एक लाख टन से अधिक का कारोबार करने का आश्वासन दिया है। उन्होंने बताया कि इस कारोबार में वर्तमान में तीसरी पीढ़ी भी कार्यरत है। फर्म की स्थापना पिताजी स्वर्गीय शांतिलाल जैन द्वारा सन 1978 में की गई थी। वर्तमान में हम अपने पिताजी के आशीर्वाद और अपने दोनों छोटे भाई दिनेश कुमार जैन, प्रमोद कुमार जैन एवं अपने बेटे राहुल जैन के साथ मिलकर मेहनत एवं लगन से काम किया। अब तीसरी पीढ़ी में राहुल जैन अमन जैन, अतुल जैन भी यह कारोबार कर रहे हैं। समूचे कारोबार में कंपनी का पूरा सहयोग रहता है।

कडी मेहनत और लगन से हुआ ये मुकाम हासिलरू- राहुल जैन

राहुल जैन ने बताया कि ग्वालियर के अधिकारीगण शैलेन्द खटलोइया, पारस जैन, रीतेश वर्मा और मुरैना से सुदांशु जावर जी का पूर्ण सहयोग रहा।