तिहाड़ जेल से बाहर आते ही आम आदमी पार्टी के वरिष्‍ठ नेता संजय सिंह आक्रामक अंदाज में नजर आए. उन्‍होंने केंद्र पर प्रहार करते हुए कहा कि ये संघर्ष करने का समय है. जेल के ताले टूटेंगे, मनीष सिसोदिया, अरविन्द केजरीवाल और सत्येंद्र जैन जेल से छूटेंगे. दिल्‍ली शराब घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में संजय सिंह को बीते साल अक्‍टूबर में गिरफ्तार किया गया था

संजय सिंह जेल से रिहा होने के बाद सबसे पहले सीएम अरविंद केजरीवाल के घर जा रहे हैं, जहां वो सुनीता केजरीवाल से मुलाकात करेंगे. संजय सिंह को 2 लाख के निजी मुचलके और इतनी ही राशि के जमानती का इंतजाम करने पर दिल्‍ली शराब घोटाले के मामले में रिहा किया गया है. आम आदमी पार्टी की तरफ से भी इस मुद्दे पर एक ट्वीट किया गया. लिखा गया, ‘शेर को कितने भी दिन कैद कर लो, शेर कभी भी दहाड़ना नहीं भूलता. संजय सिंह आज़ाद हुए. जनता में खुशी की लहर. लाखों कार्यकर्ताओं की दुआओं का असर. सच की हुई जीत.