नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद उनकी पत्नी सुनीता केजरीवाल फुल एक्शन मोड में हैं। हाल ही में रामलीला मैदान के मंच से उन्होंने सीएम की गिरफ्तारी को लेकर मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा। इसी कड़ी में मंगलवार को सुनीता केजरीवाल ने पहले दिल्ली के विधायकों और फिर निगम पार्षदों से बैठक की।

बैठक में विधायकों और निगम पार्षदों ने उन्हें अपना समर्थन दिया। सिविल लाइन स्थित मुख्यमंत्री आवास पर हुई इस मुलाकात में आप नेताओं ने सुनीता केजरीवाल से कहा कि दिल्ली की दो करोड़ जनता अरविंद केजरीवाल के साथ है। वह किसी भी कीमत पर इस्तीफा न दें और जेल से ही अपनी सरकार चलाएं। बता दें शराब नीति घोटाले से जुड़े मामले में 21 मार्च को ईडी ने सीएम अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार किया गया था। 15 अप्रैल तक वह न्यायिक हिरासत में है।