नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को आम आदमी पार्टी नेता सांसद संजय सिंह को दिल्ली शराब नीति केस में जमानत दे दी। छह महीने से जेल की सजा काटने के बाद सुप्रीम कोर्ट द्वारा आप नेता को जमानत दिए जाने पर पार्टी की नेता आतिशी ने कहा, ”…हमने देखा कि कैसे पिछले दो साल से आप नेताओं को झूठे मामलों में फंसाया और गिरफ्तार किया जा रहा है। संजय सिंह की जमानत याचिका की अदालती कार्यवाही के दौरान आज दो अहम बातें सामने आई हैं, पहली, जब सुप्रीम कोर्ट ने ईडी से मनी ट्रेल का पता पूछा तो ईडी के पास कोई जवाब नहीं था और दूसरी, इस तथाकथित एक्साइज पॉलिसी घोटाले का पूरा मामला ईडी के पास है।
आतिशी का खुलासा- जमानत पर क्यों चुप है ईडी
आतिशी ने खुलासा किया कि आखिर क्यों ईडी ने संजय सिंह की जमानत पर चुप्पी साध रखी है। आतिशी ने बताया कि एप्रूवर पर लगातार दबाव बनाया गया। इन एप्रूवर द्वारा दिए गए पहले कुछ बयानों पर विचार नहीं किया गया क्योंकि उन्होंने आप नेताओं का नाम नहीं लिया था। उन पर तब तक दबाव डाला गया और गिरफ्तार किया गया जब तक उन्होंने हमारी पार्टी के नेताओं का नाम नहीं लिया।”
बता दें कि आतिशी ने मंगलवार की सुबह भी प्रेस कांफ्रेंस की थी और कहा था कि ईडी मेरे घर पर छापेमारी कर सकती है और आने वाले दिनों में मुझे भी जेल में डाला जा सकता है। आतिशी ने ये भी कहा कि मेरे बाद आप नेता सौरभ भारद्वाज और राघव चड्ढा को भी गिरफ्तार किया जा सकता है। आतिशी ने आगे ये भी कहा कि ये लोग कुछ भी कर लें, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल अपना इस्तीफा नहीं देंगे।
आतिशी का बड़ा खुलासा- भाजपा ने मुझे ऑफर दिया
आतिशी ने बड़ा खुलासा किया और कहा कि भाजपा के एक नेता ने उनके करीबी से संपर्क साधा और उनको कहा है कि आतिशी को अपना करियर बचाना है तो वह जल्द भाजपा में शामिल हो जाएं, नहीं तो उसे भी गिरफ्तार किया जाएगा। उन्होंने कहा कि उनके साथ-साथ सौरव भारद्वाज, राघव चड्ढा और दुर्गेश पाठक को भी गिरफ्तार किया जाएगा। उनके घरों पर भी छापेमारी होगी और फिर समन भेजा जाएगा।