छिंदवाड़ा। मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा जिले के लकडाई जम्होडी में बीते 30 मार्च को सीताबाई कुमरे के खेत में एक व्यक्ति का शव मिला था। मृतक की पहचान सतीश टेकाम के रूप में हुई थी। पुलिस ने जांच शुरू की और पाया कि सतीश की हत्या उसकी दो बहनों, एक तीसरी बहन और पिता ने मिलकर की थी। सतीश की दो बहनें अपने बच्चों के साथ मायके में रह रही थीं और उनका अक्सर सतीश से विवाद होता रहता था। सतीश की सगाई हो चुकी थी और वह नहीं चाहता था कि उसकी दो बहनें मायके में रहें। घटना के दिन सतीश ने अपने माता-पिता से पैसे की मांग की और दोनों बहनों को घर से निकालने की जिद की।

सतीश अपने माता-पिता से पैसे की मांग करते हुए दोनों बहनों को घर से बाहर निकालने की जिद कर रहा था। इसी बात पर दोनों बहनें सुरेखा, भलावी और राखी इनवाती से सतीश का झगड़ा हुआ। उसके बाद तीसरी बहन संगीता इनवाती एवं पिता गिरधारी टेकाम ने मिलकर सतीश को जमीन पर पटक दिया और उसके हाथ पैर पकड़ लिए। सुरेखा भलावी ने रस्सी से सतीश के गले में फंदा लगाकर गला घोंट दिया, जिससे उसकी मौत हो गई।

मृतक सतीश टेकाम का शव घर से करीब 100 मीटर की दूरी पर सूखे कुएं में चारों लोग मिलकर मृतक के हाथ पैर पकड़कर फेंकने ले जा रहे थे। कुत्तों के भौंकने की आवाज सुनकर मृतक का शव रास्ते में ही फेंककर भाग आए। इसी बात पर सतीश का अपनी बहनों से झगड़ा हो गया और उसकी बहनों ने मिलकर उसकी हत्या कर दी। पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने इस दौरान सुरेखा पति मंशा भलावी उम्र 30 साल, राखी पति कंचलाल उर्फ विक्की इनवाती उम्र 29 साल, संगीता पति अनिल इनवाती उम्र 28 साल, गिरधारी पिता द्ददू टेकाम उम्र 55 साल को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।