भोपाल। लोकसभा चुनाव 2024 का डंका बज चुका है. मध्य प्रदेश की 6 सीटों पर पहले चरण में 19 अप्रैल को चुनाव होगा. इसमें छिंदवाड़ा संसदीय क्षेत्र भी शामिल है. चुनाव से पहले कमलनाथ का गढ़ कहे जाने वाले छिंदवाड़ा में एक बार फिर बड़ी सेंधमारी की है. कांग्रेस विधायक के बाद महापौर विक्रम आहाके ने आज सुबह बीजेपी (BJP) का दामन थाम लिया. मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने छिंदवाड़ा महापौर विक्रम आहाके को बीजेपी की सदस्यता दिलाई. आहाके कमलनाथ व नकुलनाथ के बेहद करीबी माने जाते हैं. ऐसे में महापौर का बीजेपी में शामिल होना कांग्रेस और कमलनाथ दोनों को बड़ा झटका माना जा रहा है.