होली के मौके पर उज्जैन के महाकाल मंदिर में दो बड़ी घटनाएं हुईं. एक दिन पहले सांध्य आरती के समय दर्शनार्थियों ने सुरक्षा गार्ड की पिटाई की, जिसका वीडियो अब सामने आया है
बता दें कि उज्जैन में किसी भी पर्व की शुरुआत महाकाल बाबा से होती है. इसलिए होली से एक दिन पहले यानी 24 मार्च की शाम को सांध्य आरती में बड़ी संख्या में दर्शनार्थी बाबा महाकाल के साथ होली खेलने पहुंचे। इसी दौरान गणेश मंडपम से कुछ लोग रेलिंग के ऊपर से नंदी हाल में आने का प्रयास कर रहे थे। यह देख वहां मौजूद सिक्योरिटी गार्ड ने उन्हें रोकने का प्रयास किया तो दर्शनार्थियों ने मारपीट शुरू कर दी. जिसका कुछ लोगों ने वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। यह वीडियो रविवार को सांध्य आरती के दौरान गणेश मंडपम का है. जिसमें दर्शनार्थी गार्ड के साथ मारपीट करते नजर आ रहे हैं. मामले में फिलहाल मंदिर प्रशासन कुछ भी बोलने से बच रहा है.
आए दिन होते हैं विवाद
बता दें कि महाकाल मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था का जिम्मा निजी कंपनी क्रिस्टल को दिया गया है. जिसके सुरक्षाकर्मी विवादों के कारण आए दिन सुर्खियों में बने रहते हैं. 24 मार्च की रात संध्या आरती के बाद श्रद्धालुओं के एक साथ बाहर निकालने और कुछ लोगों के कार से आने के कारण माधव सेवा न्यास के पास बड़ी संख्या में बच्चे, बुजुर्ग और महिलाएं फंस गईं थीं. जिसके बाद लोगों ने नीलकंठ द्वार से निकलने का प्रयास किया लेकिन सिक्योरिटी गार्ड्स ने रास्ता बंद कर दिया. जिसके कारण भी हादसे की स्थिति बन गई थी.