नई दिल्ली । उर्वशी रौतेला अपनी फिल्मों से ज्यादा पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में रहती हैं। क्रिकेटर ऋषभ पंत के साथ उनका नाम जुड़ता रहा है। फैन्स भी दोनों के खूब मजे लेते हैं। जब ऋषभ का एक्सीडेंट हुआ था वह और उनकी मां अस्पताल मिलने भी पहुंची थीं। कई बार तो उनकी शादी तक की अफवाहें भी उड़ी हैं। हाल ही में एक इंटरव्यू में जब एक्ट्रेस से ऋषभ संग शादी को लेकर सवाल किया गया तो उनका रिएक्शन थोड़ा हैरान करने वाला था।
ऋषभ संग शादी पर बोलीं
उर्वशी ने फिल्मी ज्ञान के साथ इंटरव्यू में कहा कि उन्हें जिंदगी में प्यार हुआ है ब्रेकअप भी हुआ है। उनसे एक यूजर का सवाल पूछा गया, ‘ऋषभ पंत को मत भूलना मैम। वो बहुत रेस्पेक्ट करता है आपकी और वो बहुत खुश रखेंगे आपको। हमें खुशी होगी अगर आप उनसे शादी करते हो तो।’ उर्वशी सवाल को ध्यान से सुनती हैं और इस तरह रिएक्ट करती हैं कि इस सवाल में उनका कोई इंटरेस्ट नहीं है। आखिर वह कहती हैं, ‘कोई कमेंट नहीं करना चाहूंगी।’
शादी के लिए कैसा लड़का चाहिए
इंटरव्यू के एक सेक्शन में उनसे कई सेलिब्रिटीज के लिए हैशटैग देने के लिए कहा गया। जब ऋषभ का नाम आया तो उन्होंने #Health कहा। आगे जब उनसे पूछा गया कि वह शादी के लिए कैसा लड़का चाहती हैं तो उन्होंने कहा, ‘संस्कारी, सिंपल, सुशील।’
एल्विश का किया सपोर्ट
उर्वशी ने एल्विश के साथ एक म्यूजिक वीडियो किया। उनसे एल्विश की गिरफ्तारी के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘मुझे इस बारे में ज्यादा पता नहीं है लेकिन मेरी दुआएं उनके और उनके परिवार के लिए है। उम्मीद है कि यह सब चीजें ठीक हो जाएंगी।’