भोपाल। , कुछ दिन पहले ही चुनाव आयोग के लोकसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद पार्टियों ने अपनी तैयारियों में तेजी लाना शुरू कर दिया है। इसी कड़ी में मध्य प्रदेश कांग्रेस के प्रदेश अध्य़क्ष जीतू पटवारी ने अभी तत्कालीन देश में चल रहे चुनावी बॉंड को लेकर बीजेपी पर निशाना साधा है और की बीजेपी की यही रणनीति है कि चंदा दो और काम धन्धा लो, उन्होंने आगे कहा कि व्यापम में कई लोग की मौत हुई व्हिसल ब्लोअर की भी मौत हुई उस पर क्या कार्रवाई हुई आज तक पता नहीं चला।
अभी तक 121 राजनेताओं पर ED ने कार्रवाई की उसमें से 115 विपक्ष के थे जो लगभग 95% थे। इनमें से 70% लोग भारतीय जनता पार्टी में चले गए। जो बीजेपी में गया उसके ऊपर कारवाई का आज तक पता नहीं चला।
जिनको पहले बीजेपी के नेता पेट भर भर के गालियां देते थे, भाजपा ज्वाइन करने के बाद सब माफ। मध्य प्रदेश में जिसकी जो गड़बड़ी है भाजपा में आओ सब माफ हो जाएगा। 17 सरकारों के बाद 500 विधायक की खरीद फरोख्त हुई। भारतीय जनता पार्टी विपक्ष की हत्या कर कर लोकतंत्र पर काबिज होना चाहती है। रामायण और गीता जैसे वचन पत्र के वादा पूरा करो। यह एमपी की सरकार भविष्य की हत्या करना चाहती है एमपी मे डराने, धमकाने का ,आतंक का सहारा भाजपा ले रही है। कांग्रेस के सभी लोग ,कांग्रेस के ऐसे लोग जो सत्ता में जाकर लाभ लेना चाहते हैं वह आपको मुबारक हो।
किसानों से अपील की बोले एक वोट भारतीय जनता पार्टी को हराने के लिए उसकी वादा खिलाफ़ी के लिए दो भाजपा नेताओं कार्यकर्ताओं और उनके घर वालों से भी अपील करी बोले लोकतंत्र को जिंदा रखना चाहते हो तोलोकसभा चुनाव को ले देके अब केवल एक महीने से भी कम दिन का वक्त बचा है। इसी चुनाव को लेकर बीजेपी, कांग्रेस समेत सभी पार्टियों ने अपनी रणनीति बना रही है। तो वहीं इस बार मध्य प्रदेश का लोकसभा चुनाव काफ़ी दिलचस्प होने वाला है भाजपा को हराओ। भारतीय जनता पार्टी 25-25 करोड़ में चुनाव लड़ेगी यह काला धन है यह आप ही लोगों का धन है। प्रदेशवासियों का धन है। चार दिन के अंदर बचे सारे टिकिट हो जाएंगे हम जन बल के दम पर चुनाव लड़ेंगे