भोपाल। मध्य प्रदेश में बहुजन समाज पार्टी ने मध्य प्रदेश में स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी है। प्रदेश के 40 स्टार प्रचारकों में दो दिन पहले पार्टी में शामिल होने वाले नारायण त्रिपाठी का नाम भी शामिल है। बता दें कि बहुजन समाज पार्टी प्रदेश में अकेले ही चुनाव लड़ रही है। पार्टी की तरफ से सात प्रत्याशियों के नामों का भी एलान कर दिया गया है।

अब पार्टी ने 40 स्टार प्रचारकों की सूची जारी की है। इसमें दो दिन पहले पार्टी की सदस्यता लेने वाले और सतना से प्रत्याशी पूर्व विधायक नारायण त्रिपाठी का नाम मध्य प्रदेश के स्टार प्रचारकों की सूची में शामिल किया गया है। बसपा के स्टार प्रचारकों में बसपा सुप्रीमो मायावती, आनंद कुमार, आकाश आनंद कुमार, रामजी गौतम, रमाकांत पिप्पल, मुकेश अहिरवार, अच्छेलाल कुशवाह, घासीराम पटेल, रुस्तम सिंह, डॉ. रामलखन सिंह कुशवाह, बुद्ध सेन पटेल, डीपी चौधरी, जियालाल अहिरवार समेत अन्य नेता शामिल हैं।