नई दिल्ली। दिल्ली शराब नीति केस में ED ने गुरुवार 21 मार्च को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार कर लिया। ED की टीम गुरुवार शाम 7 बजे केजरीवाल के घर 10वां समन और सर्च वारंट लेकर पहुंची थी। जांच एजेंसी ने दो घंटे बाद रात 9 बजे पूछताछ के बाद यह कार्रवाई की।
लगातार 9 समन भेजने के बाद ईडी की टीम 10वें समन के साथ गुरुवार शाम केजरीवाल के घर पहुंच गई है। ईडी के संयुक्त निदेशक कपिल राज भी केजरीवाल के आवास पर मौजूद हैं। PMLA की धारा 50 के तहत केजरीवाल का बयान दर्ज किया जा रहा है।