ग्वालियर। मध्यप्रदेश के भिण्ड शहर के सीतानगर में आज सुबह रेत से भरी टेªक्टर-ट्राली के पलट जाने से उसके नीचे दबकर एक छात्रा की मौके पर ही मौत हो गई तथा एक छात्रा घायल हुई हैं उनके उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक सीतानगर निवासी श्रीकांत गोस्वामी की 6 वर्षीय बेटी वैष्णवी और संजय राजावत की 11 वर्षीय बेटी इच्छा राजावत शिवाजी स्कूल में पढ़ती हैं। देानों ही बीटीआई रोड तिराहे के पास वाहन का इंतजार कर रही थी। तभी रेत लेकर ट्रैक्टर ट्राली आया। ड्रायवर ने देखा कि ट्राली को पकड़ने के लिए पीछे पुलिस आ रही है तो उसने ट्रैक्टर ट्राली को भगाना शुरू कर दिया। लेकिन जैसे ही ट्रैक्टर ट्राली दोनों छात्राओं के पास से गुजरी तो उसका पहिया मिट्टी में धसक गया। जिससे ट्राली पलट गई और दोनों छात्राएं ट्राली के नीचे दब गईं। स्थानीय लोगों ने जल्दी से दोनों छात्राओं को ट्राली के नीचे से निकाला। दोनों बच्चियों को स्वजन अस्पताल लेकर पहुंचे। लेकिन 6 वर्षीय वैष्णवी को डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। दूसरी छात्रा को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सूचना मिलते ही कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव और पुलिस अधीक्षक असित यादव अस्पताल पहुंच गए।