दतिया । जल संसाधन, जनसम्पर्क एवं संसदीय कार्य विभाग मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र ने दतिया विधानसभा क्षेत्र के ग्राम घूघसी पहुंचकर 70 करोड़ लागत की नलजल योजना का समारोह पूर्वक शिलान्यास किया।
इस दौरान उन्होंने उपस्थित जन समुदाय को दीपावली, गोर्वधन पूजा व भाई दौज की शुभकामनाएं दी। दीपावली के दिन जनसम्पर्क मंत्री को अपने बीच पाकर ग्राम घूघसी एवं पाल डेरा के निवासी अति प्रसन्न हुए। महिलाओं ने स्वागत गीत का गायन किया। जनसम्पर्क मंत्री नरोत्तम मिश्र ने कहा कि मध्यप्रदेश सरकार ग्रामीण क्षेत्र के सर्वागीण विकास के लिए कृत संकल्पित है। उन्होंने कहा कि इस नलजल योजना के द्वारा शुद्ध, स्वच्छ एवं फिल्टर किया गया पानी घर के अंदर टोटी से प्राप्त होगा। अब माता बहिनों को पानी के लिए मशक्कत करने की जरूरत नहीं है। उन्हंे घर बैठे पानी उपलब्ध होगा।
जनसम्पर्क मंत्री को घूघसी एवं पाल डेरा के निवासियों ने बिजली की समस्या बताई। जिसके संबंध में उन्होंने एक माह का आश्वासन दिया। उन्होंने एक हैण्डपंप भी स्वीकृत करने की घोषणा की। कार्यक्रम में पुष्पेन्द्र रावत ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि जनसम्पर्क मंत्री द्वारा जिले का चहुंमुखी विकास कराया है। यह नलजल योजना भी उन्हीं के प्रयासों से आई है। इस दौरान सरपंच बलवीर रावत, धर्मजीत रावत, गोटीपाल, जयराम, आशीष दुबे, चंद्रपाल, धीरू दांगी आदि उपस्थित रहे।