मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने भारतीय परम्परा के अनुसार धनतेरस पर्व के अवसर पर आज यहाँ सपरिवार खरीददारी की। श्री चौहान अपनी धर्मपत्नी श्रीमती साधना सिंह और पुत्र कार्तिकेय के साथ न्यू मार्केट स्थित अग्रवाल ज्वेलर्स और दर्वेश बर्तन भंडार पहुँचे। उन्होंने चाँदी का सिक्का, लक्ष्मी और गणेश मूर्ति, काँसे की परात और ताँबे का जग खरीदा। उन्होंने खरीददारी के दौरान कैशलेश भुगतान किया।
श्री चौहान ने प्रदेशवासियों को धनतेरस और दीपावली पर्व की शुभकामनाएँ देते हुये कहा कि प्रदेशवासियों के जीवन में सुख और समृद्धि आये। उन्होंने कहा कि प्रदेश में समाज के हर वर्ग के कल्याण के लिये योजनायें बनाई गई है। किसानों को अपनी उपज का उचित मूल्य मिले इसके लिये भावांतर भुगतान योजना लागू की गई है। प्रतिभाशाली विद्यार्थियों के लिये मुख्यमंत्री मेधावी विद्यार्थी योजना क्रियान्वित की जा रही है। प्रदेश में गरीब कल्याण एजेंडा क्रियान्वित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सभी नागरिक स्वस्थ और प्रसन्न रहें, सबके परिवार सुखी रहें और प्रदेश आगे बढ़ता रहे। इस अवसर पर महापौर श्री आलोक शर्मा और श्री अनिल अग्रवाल लिलि भी उपस्थित थे।