काबुल । अफगानिस्तान में एक बार फिर फिदायीन हमला हुआ है जिसमें लगभग 15 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 40 लोग इस हमले में घायल हो गए हैं। यह हमला अफगानिस्तान के दक्षिणपूर्व में स्थित पुलिस प्रशिक्षण केंद्र पर हुआ।
पख्तिया प्रांत के आंतरिक मंत्रालय ने एक बयान जारी कर कहा है, ‘सबसे पहले एक आत्मघाती हमलावर ने प्रशिक्षण केंद्र के पास विस्फोटकों से भरी हुई एक कार विस्फोट किया, जिसके बाद कई हमलावरों ने परिसर के अंदर प्रवेश करते हुए हमला शुरू कर दिया।’
आतंकी संगठन तालिबान ने हमले की जिम्मेदारी ली है। समाचार एजेंसी एएफपी से बात करते हुए गरदेज़ के सार्वजिनक स्वास्थ्य सेवा के निदेशक हेदायतुल्ला हामिदी ने बताया, ‘इस हमले में मारे गए लोगों में महिलाए, छात्र और पुलिस शामिल हैं। पूरे इलाके को सील कर दिया गया है। आतंकियों को मारने के लिए प्रयास लगातार जारी हैं।’
आपको बता दें कि इसी साल अगस्त में अफगानिस्तान के हेलमंद प्रांत में में भी तालिबान के फिदायीन हमले में 13 लोगों की मौत हो गई थी। हमला अफगान सैनिकों के काफिले पर किया गया था।