खरगोन। मध्य प्रदेश के खरगोन में एक ही पेड़ पर एक 15 साल की छात्रा और गांव में रहने वाले युवक ने पेड़ पर फंदा डालकर जान दे दी। नाबालिग लड़की का किसी और के साथ अफेयर था। युवक ने किसी और कारण से पड़ोसी लड़की का दर्द बांटकर मौत को गले लगा लिया। 9वीं पढ़ने वाली छात्रा ने सुसाइड नोट में लिखा- हम दोनों हैं भाई बहन की तरह हैं। दोनों ही अलग-अलग मामलों में परेशान थे।
जिला मुख्यालय से 90 किमी दूर बलवाड़ा थाना इलाके का यह मामला है। तीन टेकरी के पास मैदान में सागौन के वृक्ष पर 15 साल की लड़की और 20 साल के युवक ने एक ही पेड़ पर एक ही रस्सी से फंदा डालकर जान दे दी। दोनों बलवाड़ा के ही रहने वाले हैं। पेड़ पर नाबालिग लड़की और युवक के एक साथ फंदे पर लटककर जान देने के मामले की सूचना जैसे ही मिली इलाके में सनसनी फैल गई।
पेड़ पर शव लटके होने की सूचना मिलने पर एसडीओपी अर्चना रावत सहित बलवाड़ा पुलिस मौके पर पहुंचे। खरगोन एफएसएल टीम भी बलवाडा पहुंच गई है। घटनास्थल पर साक्ष्य जुटाने का प्रयास कर रही है। इधर, परिजन और ग्रामीण भी मौके पर पहुंचे। शव के पास चप्पल, एक बैग भी बरामद हुआ है। थाना प्रभारी सीएल कटारे ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट होगा। चिकित्सकों के दो पैनल दोनों के शव का पोस्टमार्टम करेंगे।
किशोरी और शादीशुदा युवक के दोनों के ही सुसाइड नोट मिले हैं। नाबालिग की ओर से लिखे गए सुसाइड नोट को पढ़कर पुलिस के सामने अलग ही तरह की कहानी सामने आई है। दोनों के बीच में प्रेम प्रसंग का मामला नहीं था। नाबालिग किसी और से प्यार करती थी और 20 साल का शादीशुदा अन्नू बलिराम मानकर किसी अन्य कारण से परेशान था।
पुलिस के अनुसार, नाबालिग लड़की का एक लड़के के साथ अफेयर था और मृतक युवक के का कोई फैमिली मैटर चल रहा था। दोनों गांव के ही रहने वाले हैं। दोनों ने एक दूसरे से अपना दर्द शेयर किया और एक साथ एक ही पेड़ पर लटक कर जान दे दी। पुलिस को मिले सुसाइड नोट में लड़की ने लिखा है- ”हम दोनों भाई बहन हैं और इसे अन्य किसी संबंध का नाम ना दिया जाए। दोनों ही परेशान थे।”
थाना प्रभारी सीएल कटारे ने बताया, मंगलवार सुबह तीन टेकरी के पास मैदान में सागौन के वृक्ष पर दो शव लटके होने की जानकारी मिली। पुलिस मौके पर पहुंची तो युवक की शिनाख्त अन्नू पिता बलिराम निवासी मानकर मोहल्ला के रूप में हुई है। नाबालिग भी बलवाडा क्षेत्र में रहने वाली बताई गई है।
पुलिस के अनुसार, दोनों बीती रात अपने घर में ही थे। सुबह नाबालिग के पिता ने लड़की के लापता होने की जानकारी थाने में दी थी। सम्भवत: देर रात दोनों ने घर से निकलकर मौत को गले लगाया होगा। फ़िलहाल पुलिस इस मामले में जांच में जुटी है। इसके बाद ही दोनों की मौत का कनेक्शन और मौत का कारण स्पष्ट हो पाएगा।
एसपी धर्मवीर सिंह का कहना है कि बलवाड़ा थाना रोड पर तीन टेकरी मोहल्ला से सूचना आई थी कि एक बालिका और 20 साल के युवक की डेड बॉडी पेड़ पर लटकी मिली है। सीनियर अधिकारी ने तफ्तीश में लगे हैं। प्राथमिक रूप से हैंगिंग का केस दिख रहा है। अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है। उसके बाद पता चलेगा किस कारण से मौत हुई है।
प्रथमदृष्टया पता चला है कि दोनों केस में आपस में कोई कनेक्शन नहीं है। दोनों ही मामले अलग-अलग है। दोनों ने अलग अलग कारण से सुसाइड किया है। इसकी जांच कर रहे हैं। इसके जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। कई सारे फैक्ट्स मिले हैं। अभी कई सारे एंगल पर जांच कर रहे हैं।