भोपाल। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ भाजपा द्वारा तवज्जो नहीं दिए जाने के बाद समर्पित मुद्रा में एक बार फिर कांग्रेस में सक्रिय हो गए हैं। कल राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा की तैयारी को लेकर पटवारी की अध्यक्षता में कांग्रेस द्वारा बुलाई गई बैठक में कमलनाथ वर्चुअली शामिल हुए । इससे पहले वे कांग्रेस के किसी कार्यक्रम में भाग नहीं ले रहे थे, लेकिन अब उन्होंने स्वयं राहुल गांधी की यात्रा की तैयारियों के साथ खुद को दोबारा कांग्रेस से जोड़ लिया है।
अध्यक्ष पद से हटाए जाने के बाद कमलनाथ कांग्रेस से दूरी बनाए हुए थे, लेकिन भाजपा में प्रवेश के प्रयास नाकाम होने के बाद वे एक बार फिर कांग्रेस में सक्रिय हो गए हैं। कल उन्होंने राहुल गांधी की 2 मार्च को मध्यप्रदेश में प्रवेश करने वाली भारत जोड़ो न्याय यात्रा की तैयारियों के लिए हुई बैठक में भी भाग लिया। एक तरह से उन्होंने जीतू पटवारी की अध्यक्षता को स्वीकार कर लिया है।
नकुल छिंदवाड़ा से ही चुनाव लड़ेंगे : कांग्रेस
कमलनाथ के साथ ही उनके सांसद पुत्र नकुल नाथ के भाजपा में जाने की उम्मीद खत्म हो गई है। मध्यप्रदेश कांग्रेस प्रभारी और राष्ट्रीय महासचिव भंवर जितेंद्रसिंह ने कहा कि छिंदवाड़ा से वर्तमान सांसद नकुल नाथ ही पार्टी के उम्मीदवार होंगे। वे ही इस सीट के दमदार उम्मीदवार हैं। इसके पहले नकुल नाथ ने भी यहीं से दोबारा चुनाव लडऩे का ऐलान किया था।