भोपाल: कमलनाथ के कांग्रेस छोड़ बीजेपी में शामिल होने की अटकलों के बीच मध्य प्रदेश का सियासी पारा हाई है. एक ओर कांग्रेस की टेंशन बढ़ गई है तो दूसरी ओर बीजेपी में भी हलचल तेज दिख रही है. इसी बीच मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान के घर उनसे मिलने पहुंचे हैं. वहीं, जब सीएम मोहन यादव से कमलनाथ के बीजेपी में आने के बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने इसका जवाब नहीं दिया, केवल चुप्पी साध ली.
कमलनाथ पर किए गए सवालों पर ध्यान न देते हुए मुख्यमंत्री मोहन यादव ने बस इतना कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन को आगे बढ़ाने का काम किया जा रहा है. वहीं, दिल्ली में हुए राष्ट्रीय अधिवेशन की बात पर उन्होंने कहा कि पीएम मोदी का विजन अद्भुत है. भारतीय जनता पार्टी विकास के काम को आगे बढ़ा रही है. सीएम ने दावा किया है कि फिर एक बार बीजेपी सरकार बनेगी.
सोमवार 19 फरवरी को मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कमलनाथ ने बीजेपी में जाने की अटकलों पर विराम लगा दिया. उन्होंने कहा कि वह बीजेपी में शामिल नहीं होने वाले हैं. इससे पहले कमलनाथ ने अपने करीबी नेताओं के साथ बैठक की और फिर सज्जन सिंह वर्मा ने कहा कि कमलनाथ कांग्रेस छोड़ कर कहीं नहीं जाने वाले हैं. बीजेपी में शामिल होने की बात ही काल्पनिक है. बीजेपी में शामिल होने की खबरों को नकारते हुए कमलनाथ ने मीडिया से कहा, ‘आप लोग बहुत उत्साहित हो रहे हैं. यह मैं नहीं कह रहा हूं, आप लोग कह रहे हैं. अगर ऐसी कोई बात होगी तो सबसे पहले आप लोगों को जानकारी दूंगा.’