भोपाल। मध्यप्रदेश में कमलनाथ के भाजपा में शामिल होने की अटकलों से पिछले पांच-छह दिनों से मचा सियासी तूफान थमने के बाद प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कल विधायकों की बैठक बुलाई है। बताया जा रहा है कि इस बैठक में लोकसभा चुनाव को लेकर रणनीति तैयार की जाएगी। बैठक को कमलनाथ के भाजपा में जाने की अटकलों से जोडक़र देखा जा रहा है। उन्होंने कहा कि पिछले 4-5 दिन से पूर्व मुख्यमंत्री के भाजपा में शामिल होने की झूठी खबरें भाजपा के इशारे पर चलाई जा रही थीं। कमलनाथ के खिलाफ साजिश रची जा रही थी।
देर रात मनीष के भी सुर बदले
कमलनाथ ने भाजपा में जाने की पूरी तैयारी कर ली थी लेकिन भाजपा द्वारा तवज्जो नहीं दिए जाने से पूरी स्थिति बदल गई। कमलनाथ का हश्र देखकर भाजपा में जाने को आतुर कांग्रेस के एक और दिग्गज नेता मनीष तिवारी के भी सुर बदल गए। मनीष तिवारी ने ट्वीट करके कहा कि मेरे भाजपा में जाने की खबरें झूठी हैं। उन्होंने इसे मीडिया की साजिश बताया।