भोपाल: मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और उनके बेटे नकुलनाथ के बीजेपी में शामिल होने की अटकलों के बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी की उनसे फोन पर बातचीत हुई. कमलनाथ के करीबी कांग्रेस नेता सज्जन सिंह वर्मा कमलनाथ के दिल्ली आवास पर पहुंचे थे. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी से कमलनाथ की फोन पर बात हुई है.

उन्हीं बिंदुओं पर चर्चा करने आया हूं. बीजेपी में कमलनाथ के शामिल होने की खबरों पर उन्होंने कहा कि कमलनाथ कल भी कांग्रेस में थे, आज भी कांग्रेस में हैं और कल भी कांग्रेस में रहेंगे. परसों का पता नहीं. उन्होंने कहा कि जीतू पटवारी से कोई नाराजगी नहीं, वो अपना बच्चा है. कमलनाथ का दत्तक पुत्र है. हम भी चाहते थे. वो पीसीसी अध्यक्ष बने. कमलनाथ से विस्तृत चर्चा के बाद और स्पष्ट बात बताऊंगा. चालीस साल से मैंने कमलनाथ के साथ काम किया है.

उन्होंने कहा, “मैंने कहा मीडिया कह रही है कि आपने इनकार भी नहीं किया है तो उन्होंने कहा मीडिया खुद ही सवाल उठा रही है. मैंने ऐसा कुछ नहीं कहा है. राहुल गांधी से न्याय यात्रा को लेकर बात हुई है। एमपी में न्याय यात्रा आने वाली है उसको लेकर बात हुई है. एमपी में न्याय यात्रा का इंचार्ज बनाया गया है.कल फिर मिलने आऊंगा.” उन्होंने सवाल किया कि बीजेपी से कोई क्यों मिलने जाएगा, मुझे मिलना होगा तो खरगे और राहुल गांधी से मुलाकात करूंगा.कल फिर कमलनाथ जी से मिलने आऊंगा.

इसके पहले सज्जन सिंह वर्मा ने शनिवार को सोशल मीडिया अकाउंट से कांग्रेस का नाम हटा दिया था. इस बारे में पूछे जाने पर वर्मा ने इंदौर में संवाददाताओं से कहा था, ”मैंने अपने नेता कमलनाथ का अनुसरण करने के लिए सोशल मीडिया पर अपनी पहचान बदल ली है, लेकिन कमलनाथ और उनके बेटे नकुल नाथ के भाजपा में शामिल होने को लेकर फिलहाल कोई निर्णय नहीं हुआ है.” अपने नए सोशल मीडिया परिचय में, वर्मा ने खुद को पूर्व कैबिनेट मंत्री, पूर्व सांसद, मध्य प्रदेश बताया था. उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर “जन गण मन” कैप्शन के साथ अपनी नई प्रोफाइल तस्वीर भी अपलोड की थी.

सूत्रों का कहना कि कमलनाथ ने राज्यसभा की सीट की मांग थी, लेकिन कांग्रेस नेतृत्व ने खारिज कर दिया है. पिछले साल मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में पार्टी की हार के बाद पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी भी उनके खिलाफ हैं. नकुलनाथ के इस कदम से पिछले कुछ दिनों से चल रही उन अटकलों को बल मिल गया है कि वह अपने पिता के साथ भाजपा में शामिल हो सकते हैं. दूसरी ओर, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर नकुलनाथ के परिचय में अब सिर्फ इतना लिखा है कि वह छिंदवाड़ा (मध्य प्रदेश) से सांसद हैं. नकुलनाथ छिंदवाड़ा से सांसद हैं, जो कि कमलनाथ का गढ़ है. कमलनाथ इससे पहले नौ बार इस लोकसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं.

बीजेपी में शामिल होने की अटकलों के बीच शनिवार दोपहर दिल्ली पहुंचे कमल नाथ ने कहा कि अगर ऐसा कुछ होगा तो वह सबसे पहले मीडिया को बताएंगे. जब कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह से पूछा गया कि क्या कमल नाथ बीजेपी में शामिल होंगे तो उन्होंने कहा, ”मैं लगातार कमल नाथ के संपर्क में हूं, कांग्रेस नेतृत्व उनसे चर्चा कर रहा है. उनके जैसा कोई, जिसने कांग्रेस से शुरुआत की, जिसका हम सभी सम्मान करते हैं. इंदिरा गांधी के तीसरे बेटे के रूप में, उन्होंने हमेशा कांग्रेस का समर्थन किया और कांग्रेस पार्टी के स्तंभ थे.”