मुंबई । सलमान खान होस्टेड रियलिटी टीवी शो ‘बिग बॉस 17’ की कंटेस्टेंट रहीं ईशा मालवीय ने ब्रेकअप की खबरों के बीच कहा है कि वह समर्थ जुरियल को अपने फ्यूचर हसबैंड के तौर पर देखती हैं। ईशा ने बताया कि उन्होंने अपने होने वाले पति में क्या क्वालिटीज चाहिए और साथ ही इशारों-इशारों में यह भी कह दिया कि वह समर्थ में वो सारी चीजें देख पाती हैं जो उन्हें अपने फ्यूचर हसबैंड में चाहिए। मालूम हो कि टीवी के सबसे बड़े रियलिटी शो में समर्थ और ईशा की लव स्टोरी पब्लिक के सामने आई थी।
![](https://www.taazasamachar.com/wp-content/uploads/2024/02/11-28.jpg)
ईशा मालवीय ने अपनी शादी को लेकर की बात
ईशा मालवीय ने आदित्य राणा के पॉडकास्ट में अपनी निजी जिंदगी को लेकर बेहिसाब बातें कीं और इसी दौरान उन्होंने बताया कि उनके होने वाले पति में यह खासियत होना जरूरी है कि उसका प्यार उनके करियर पर हावी ना होने लग जाए। ‘उडारियां’ फेम एक्ट्रेस ने इस पॉडकास्ट में कहा, “अच्छा हसबैंड चाहती हूं, भाई काम-वाम चलता रहे। शादी भी बढ़िया हो जाए।” एक्ट्रेस ने कहा कि शादी के चलते उनकी प्रोफेशनल लाइफ प्रभावित नहीं होनी चाहिए।
ईशा को होने वाले पति में चाहिए ये क्वालिटीज
ईशा मालवीय ने कहा, “मुझे ऐसा लगता है कि कोई भी हो, जो इस इंडस्ट्री में है, चाहे फिर वो मेल हो या फिर फीमेल हों, उनका जो प्यार है वो लंबे समय तक तभी टिकता है अगर उनका जो प्यार है वो करियर को ओवरपावर ना करे।” एक्ट्रेस ने कहा कि वह बहुत स्ट्रॉन्गली इस बात में यकीन करती हैं क्योंकि सभी के लिए उतना ही जरूरी है। उन्होंने कहा, “मैं आज बैठकर यह नहीं बोल सकती कि अरे समर्थ मैं काम पर जा रही हूं यार, तू देख ले कि तुझे क्या करना है।”
‘समर्थ को फ्यूचर हसबैंड के तौर पर देखती हूं’
जब आदित्य राणा ने ईशा मालवीय से पूछा कि क्या आप समर्थ जुरियल को अपने होने वाले पति के तौर पर देखती हैं? तो ईशा मालवीय ने मुस्कुराकर जवाब दिया, “हां। मैं देखती हूं।” यह वीडियो क्लिप इंटरनेट पर वायरल है और सोशल मीडिया पर लोग कमेंट कर रहे हैं। एक शख्स ने लिखा, “मन्नारा की कॉपी करने की कोशिश जारी है। क्यूट लेकिन नॉट क्यूट।” एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा, “ऐसा लग रहा है कि जैसे मन्नारा चोपड़ा को कॉपी करने की कोशिश कर रही है।”