ग्वालियर। भिण्ड जिले के पुर गांव की ग्राम पंचायत ने शराब पीने बाले पर 500 सौ रुपये और बेचने बाले पर 5 हजार रुपये जुर्माना का फरमान जारी किया है।
ग्राम पंचायत पुर की महिला सरपंच श्रीमती पुष्पादेवी ने आज यहां बताया कि ग्राम पुर में शराब का चलन बहुत बढ गया था अब युवक भी शराब पीने लगे थे। गांव के कई परिवार शराब के कारण ही बर्वाद हो गये थे। सभ्रांत परिवार के लोग गांव में लडकी ब्याहने को तैयार नहीं होते थे जिस कारण आज गांव के कई लडकों कीशादी भी नहीं हो पा रही है।
तमाम समस्याओं की वजह एक शराब ही है इसलिये गांव के मंदिर पर 14 जुलाई को एक पंचायत बुलाई गई जिसमें पूरे गांव ने हिस्सा लिया और यह निर्णय लिया कि अब गा्रव में कोई भी शराब नहीं पियेगा, और ना ही बेचेगा। गांव में कोई भी शराब पीये पाया गया तो उस पर पांॅच सौ रुपये और कोई शराब बेचते पाया गया तो उस पर 5 हजार रुपये जुर्माना वसूला जायेगा। श्रीमती पुष्पादेवी ने बताया कि गांव में कोई बारात आती है तो बरातियों पर भी शराब पीने पर प्रतिबंध रहेगा। अगर गांव में किसी के घर कोई रिश्तेदार आता है और वह शराब पीता है तो उसे गांव के बाहर कर दिया जायेगा।
अनुविभागीय अधिकारी राजस्व जेपी सैयाम ने बताया कि ग्राम पंचायत पुर में ग्रामीणों ने शराब नहीं पीने का जो निर्णय लिया है यह एक अच्छा कदम है।