झाबुआ। झाबुआ जिले के काकनवानी पुलिस थाना क्षेत्र के एक गांव की नाबालिग से झाड़-फूंक करने वाले कथित तांत्रिक ने दुष्कर्म किया। जब नाबालिग गर्भवती हो गई तो गत 31 जनवरी को उसने आत्महत्या कर ली। पुलिस ने मामले की जांच के बाद शनिवार को आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है। उसे न्यायालय में पेश किया गया, जहां से जेल भेज दिया गया। झाबुआ पुलिस अधीक्षक अगम जैन ने बताया कि झाड़-फूंक करने वाला सुनील पुत्र चेनसिंह कतिजा द्वारा नाबालिग को कई बार झांड-फूंक करने के नाम से बुलाया जाता था और दुष्कर्म करता था। घटना वाले दिन नाबालिग के स्वजन मजदूरी पर गए हुए थे।

बालिका के आत्महत्या करने की सूचना अन्य स्वजन द्वारा दी गई थी। शव का चिकित्सकों की पैनल द्वारा पोस्टपार्टम किया गया था। गर्भवती होने की पुष्टि भी चिकित्सकों ने की है। जांच में यह सामने आया है कि आरोपित सुनील द्वारा महिला की वेशभूषा बनाकर झाड़-फूंक करता था।

उसके पास झांड-फूंक करवाने के लिए कई महिलाएं आती-जाती थीं। हालांकि अब तक किसी महिला ने इसकी शिकायत नहीं की। पुलिस ने जब जांच की तो मामला सामने आया। शनिवार को आरोपित सुनील को गिरफ्तार कर लिया गया। उसके खिलाफ धारा 305-376-376(2)एन, 506 तथा 5(एल)-06,05(जे),(2) पाक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।