मुंबईः पूनम पांडे (Poonam Pandey) जिंदा (Alive) हैं और पूरी तरह से ठीक हैं. लॉक अप फेम कंटेस्टेंट ने आखिरकार शनिवार सुबह एक वीडियो (Video) जारी किया, जिसमें वह अपने मौत के पीछे का सच (truth behind death) बताती नजर आ रही हैं. शुक्रवार से हर तरफ पूनम पांडे के निधन की चर्चा थी. एक्ट्रेस के इंस्टाग्राम पोस्ट (Instagram Posr) से उनके निधन (Death) की खबर दी गई थी. लेकिन अब एक्ट्रेस (Actress) ने खुद अपना वीडियो शेयर कर बताया है कि वह जिंदा हैं और इस वीडियो में पूनम ने इस षड़यंत्र के पीछे के सच से भी पर्दा उठाया है. अब पूनम सामने आईं हैं और स्पष्ट किया कि वह मरी नहीं हैं. वीडियो में, पूनम ने तर्क दिया कि उनकी मौत की खबर का मकसद सर्वाइकल कैंसर के बारे में जागरूकता पैदा करना था.
अपने वीडियो में पूनम कह रही हैं- ‘मैं जिंदा हूं. मैं सर्वाइकल कैंसर से नहीं मरी. दुर्भाग्य से, मैं उन सैकड़ों और हजारों महिलाओं के बारे में ये बात नहीं कह सकती, जिन्होंने सर्वाइकल कैंसर के कारण अपनी जान गंवाई है. ऐसा इसलिए नहीं है कि वे इसके बारे में कुछ नहीं कर सके बल्कि इसलिए क्योंकि उन्हें पता ही नहीं था कि इसके बारे में क्या करना है.’
मैं यहां आपको यह बताने के लिए हूं कि, अन्य कैंसरों के विपरीत, सर्वाइकल कैंसर को रोका जा सकता है. आपको बस इतना करना है कि आपको अपना चेकअप करवाना होगा और आपको एचपीवी टीका लगवाना होगा.”