ग्वालियर। मध्यप्रदेश सरकार आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मदद से अवैध खनन से निपटने की तैयारी में है। लेकिन कल देर शाम को भिण्ड जिले के रौन थाना क्षेत्र के इन्दुर्खी रेत खदान पर सिंन्ध नदी से अबैध तरीके से रेत का खनन किया जा रहा है।
सिन्ध नदी से रेत के अबैध खनन की स्थानीय लोगों की शिकायत पर कल देर शाम को भिण्ड जिले की रौन थाना क्षेत्र की मछण्ड पुलिस चौकी से पुलिस टीम रेत से भरी टेªक्टर-ट्राली को पकडने पहुंची तो रेत माफिया ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया। रेत माफिया के हमले में मछण्ड चौकी प्रभारी एसआई कमलकांत दुबे के सिर में चोटें आई है।

भिण्ड जिले केे रौन थाने क्षेत्र की मछण्ड पुलिस चौकी प्रभारी एसआई कमलकांत दुबे ने आज यहां बताया कि रेत अबैध खनन की सूचना 6 पुलिस जवान मौके पर गए थे। पुलिस ने रेत से भरी टेªक्टर-ट्राली को पकड लिया तभी पुलिस टीम पर रेत माफिया ने हमलाकर दिया। हमले में पुलिस आरक्षक की रायफल छीनने की भी कोशिश की गई। इस हमले में उनके सिर में चोटें आई है। पुलिस टीम पर हमलावारों की संख्या एक दर्जन से अधिक होने की वजह से रेत माफिया रेत से भरी टेªक्टर-ट्राली लेकर भाग गए। घटना के बाद आज रौन, मछंड और ऊमरी थाना पुलिस सक्रिय हो गई है। पुलिस ने आरोपियों की जगह-जगह तलाश शुरू कर दी है। आरोपियों के कुछ परिजनों को भी पुलिस ने हिरासत में लेकर आरोपियों का पता लगा रही है।