कटनी। कटनी में एक अजब मामला सामने आया है, जहां पीड़ित को बैंक और थाने के माध्यम से जानकारी लगी की उनका किसी सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक में खाता है, जिसमें लाखों का ट्रांजेक्शन किया गया। मगर इन खातों का न तो पीड़ित और ना ही उनके परिजनों का कोई ताल्लुक है। आवेदकों ने एसपी को शिकायती पत्र सौंपते हुए पूरे मामले की जांच निष्पक्ष करने की मांग की है।
दरअसल, पूरा मामला कोतवाली थाना क्षेत्र के सत्यनारायण मंदिर के स्थित स्मॉल फाइनेंस बैंक से जुड़ा है। जिन्होंने कोतवाली पुलिस से संपर्क करते हुए बैंको में तेजी से खुलते खाते और उससे लाखों करोड़ों के ट्रांजेक्शन के मामले की सूचना दी है। जिस पर टीआई आशीष शर्मा ने सीएसपी सहित अपने आलाधिकारियों को प्रकरण से अवगत करवाते हुए जांच शुरू की तो पता चला सभी 15 खाताधारक माधवनगर थाना क्षेत्र के एक ही गांव गैतरा के रहने वाले है जिनकी जांच और पूछताछ के लिए सभी से संपर्क किया गया है जो करीब एक सप्ताह से जारी है।
हवाला कांड से जोड़कर देखा जा रहा मामला
पूरे मामले को हवाला कांड से जोड़कर देखा जा रहा है। चूंकि कटनी में पूर्व में भी करीब 2800 करोड़ का हवाला कांड समाने आ चुका है। फिलहाल पूरे मामले पर कटनी पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन ने बताया की सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक में 15 युवकों से अधिक लोगों के बोगस खाते खोलकर मामले की बड़े स्तर का ट्रांजेक्शन किए जाने पर बैंक से सूचना मिली और इसी मामले पर कुछ ग्रामीण युवकों ने भी शिकायत दी है। जिसकी जांच की जा रही है।