मुरैना। शराब ठेकेदार व प्रापर्टी डीलर के घर से हुई 20 लाख रुपये की चोरी का खुलासा पुलिस ने सोमवार को कर दिया। शराब ठेकेदार के घर में काम करने वाली नौकरानी ही सालों से चोरी कर रही थी। करीब 35 साल की नौकरानी ने 20 साल के प्रेमी पर लाखों रुपये खर्च किए, नए साल पर प्रेमी को कार भी दिलवाई थी। पुलिस ने नौकरानी व उसके प्रेमी को गिरफ्तार किया, जिनसे चार लाख रुपये नकद व सोने के गहने बरामद हुए हैं।
गौरतलब है, कि हड़बांसी गांव निवासी नीरज पुत्र रामअवतार शर्मा ने कोतवाली में एफआइआर दर्ज कराते हुए बताया, कि 11 जनवरी को उसने घर में 18 लाख रुपये रखे, दूसरे दिन बैग से 6 लाख रुपये गायब थे। इसके बाद उन्होंने पूरे घर में सीसीटीवी कैमरे लगवा दिए। दो दिन बाद अलमारी से सोने की 16 चूड़ियां, छह अंगूठी, दो जंजीर, चार कान के टोक्स चोरी हो गया। चोरी गए सोने के गहनों का वजन 20 तोला और बाजार मूल्य 12 लाख रुपये बताया गया है।
महंगा फोन देखकर हुआ शक
इसके बाद 25 जनवरी को शराब ठेकेदार नीरज शर्मा ने पत्नी को सात लाख रुपये दिए, जिन्हें पत्नी ने तकिए के नीचे रख दिया, उसमें से भी दो लाख रुपये चाेरी हो गए। कैमरों की रिकार्डिंग में कोई बाहरी व्यक्ति घर में आता-जाता नहीं दिखा, घर के सदस्य व पुलिस को काम करने वाली बाई सुनीता जाटव के हाथ में महंगा मोबाइल देखकर शक हुआ। मोबाइल की तलाशी ली तो उसके प्रेमी के साथ कई फोटो थे, कुछ फोटो नई कार के भी थे। इसके बाद पुलिस ने 20 साल के प्रेमी सोहेल खान निवासी बानमोर को पकड़ा तो उसने पूरी बात बता दी। नए साल पर सुनीता ने अपने प्रेमी को नई स्विफ्ट कार खरीदवाई, जिसका रजिस्ट्रेशन सोहेल के बड़े भाई शाहरुख के नाम है। पुलिस ने कार, चार लाख रुपये और 12 लाख रुपये के जेवर बरामद किए हैं।
चार साल से कर रही थी चोरी
सुनीता जाटव करीब चार साल से नीरज शर्मा के घर काम कर रही थी, इस दौरान वह पेंट की जेब व अन्य जगहों से हजारों रुपये की चोरी करती रही। 35 साल की सुनीता दो साल से सोहेल के संपर्क में आई। इसके बाद वह बड़ी चोरी करने लगी। सुनीता पहले चार घरों में काम करती थीं, लेकिन बाद में तीन घरों में काम छोड़ दिया और नीरज शर्मा के यहां से चोरी करने के बाद आए दिन अपने प्रेमी के साथ नहर किनारे हवेली होटल में रंगरलियां मनाने जाती। पुलिस छानबीन में आया है, कि चार सुनीता अपने प्रेमी को हर महीने 15 से 20 हजार रुपये खर्च को देती थी।