ग्वालियर। मध्यप्रदेश के चंबल संभाग के दतिया में एक दिन पहले पति की लंबी उम्र के लिए करवा चैथ का व्रत रखा, दूसरे दिन किसी विवाद पर उसकी गर्म चिमटे से पिटाई कर दी। पति ने विरोध किया तो घर से बाहर ये कह कर जाने लगी की प्रेमी से ठिकाने लगवा देगी। गुस्साए पति ने उसका गला घोंट दिया, मौत हो गई तो पति ने खुद फोन कर पुलिस को बुलाया। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर पति को गिरफ्तार कर लिया।
दतिया के किसान रमाशंकर व्यास पत्नी संगीता के शहर में रहने की जिद पर ग्वालियर की पॉश हाउसिंग सोसायटी एमके सिटी में 6 महीने पहले एक फ्लैट लिया। संगीता और छोटी बेटी निधि के साथ रमाशंकर यहां आकर रहने लगा, जबकि उनकी दो और बेटियां गांव में दादा दादी के साथ रह रही हैं।
रविवार को संगीता ने करवा चैथ का व्रत रखा, लेकिन सोमवार रात जब वह खाना बना रही थी तो पति ने उसके चाल चलन पर शक जाहिर किया। इस पर गुस्से में आई संगीता ने पति पर गर्म चिमटे से हमला कर दिया। इसके बाद संगीता फ्लैट से बाहर जाने लगी तो रमाशंकर ने उसको पकड़ कर अंदर कर लिया और फ्लैट का दरवाजा बंद कर लिया। आज सुबह रमाशंकर ने बेटी निधि को तैयार किया और ऑटो-रिक्शा में बैठा कर स्कूल के लिए रवाना कर दिया। संगीता जागी तो रात का झगड़ा फिर शुरू हो गया। संगीता ने बिफरते हुए कहा कि हां है उसका प्रेमी, और वह उसके पास जा रही है, उससे कह कर रमाशंकर को ठिकाने लगवा देगी। इस पर रमाशंकर ने गुस्से में पत्नी को पकड़ कर नीचे गिरा दिया और उसका गला घोंट दिया। पत्नी के मरते ही रमाशंकर ने डायल-100 को खुद सारी जानकारी देकर बुला लिया। मौके पर पहुंची पुलिस व फोरेंसिक टीम ने प्रारंभिक छानबीन के बाद शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा और हत्या का मामला दर्ज कर पति रमाशंकर को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस अधीक्षक आशीष ने बताया कि आरोपी पति रमाशंकर खुद पत्नी की हत्या कुबूल कर चुका है, लेकिन पुलिस अभी मामले की जांच कर रही है। पुलिस को अभी संदेह है कि हत्या उसके पति ने ही हत्या की है या और भी लोग इसमें शामिल है।