भोपाल। विधानसभा चुनाव हारने के बाद भाजपा ने लोकसभा चुनाव के लिए जहां नरोत्तम मिश्रा को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है, वहीं उन्हें लोकसभा चुनाव लड़ाने पर विचार किया जा रहा है। चर्चा यह भी है कि अपने बयानों से पार्टी के लिए मुसीबत खड़ी करने वाली प्रज्ञा ठाकुर का इस बार भोपाल से टिकट काटा जा सकता है और उनके स्थान पर किसी और को मौका दिया जा सकता है। इसी तरह पार्टी पूर्व गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा को मुरैना, शिवपुरी लोकसभा सीट से चुनाव लड़ाने पर विचार कर रही है। यहां से सांसद रहे नरेंद्रसिंह तोमर इस्तीफा दे चुके हैं और वे विधानसभा अध्यक्ष हैं।