वाशिंगटन । लास वेगास हमले की कवरेज को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर मीडिया को लताड़ लगाई। आपको बता दें कि अमेरिकी समयानुसार रविवार रात यहां एक म्यूजिक कंसर्ट में हुई गोलीबारी में 59 लोगों की मौत हो गई, जबकि 500 से अधिक अन्य घायल हो गए। मंगलवार को तूफान प्रभावित प्यूर्टो रिको रवाना होने के कुछ घंटों के बाद ट्रंप ने फॉक्स न्यूज के होस्ट सीन हैनिटी और पूर्व फॉक्स न्यूज स्टार बिल ओ’रेली के मैसेज को रीट्वीट किया।
इससे पहले शनिवार को भी ट्रंप ने ‘फेक मीडिया’ के खिलाफ ट्विटर पर हमला जारी रखा और लोगों से ‘फेक न्यूज’ पर विश्वास नहीं करने का अनुरोध किया। वहीं एक ट्वीट में ट्रंप ने प्यूर्टो रिको में तूफान की त्रासदी से जूझ रहे सभी लोगों की मदद के लिए लोगों से एकजुट होने को कहा। गौरतलब है कि ट्रंप अक्सर ट्विटर के जरिए न्यूज मीडिया की सत्यता, सटीकता को लेकर निशाना साधते रहते हैं।