भोपाल । राज्य शासन द्वारा भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के 21 अधिकारियों को पदोन्नत करते हुए उनकी नवीन पदस्थापना की गई है। इनमें 12 आईएएस अधिकारियों को सुपर टाइम और नौ को सीनियर टाइम स्केल मिला है। इस संबंध में सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा सोमवार देर रात आदेश जारी किया गया है। जारी आदेश के अनुसार, अपर सचिव स्तर के इन अधिकारियों को सचिव और संभाग आयुक्त के पदों पर पदोन्नति मिली है।

सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी आदेश के अनुसार, जिन अधिकारियों को पदोन्नत किया गया है, उनमें जल संसाधन विभाग के अपर सचिव कृष्ण गोपाल तिवारी, नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग के आयुक्त एवं पदेन सचिव भरत यादव, औद्योगिक नीति एवं निवेश विभाग के अपर सचिव सिबी चक्रवर्ती, चिकित्सा शिक्षा विभाग की अपर सचिव सुरक्षि गुप्ता, योजना आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग की अपर सचिव शिल्पा गुप्ता, संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मनोज खत्री, चिकित्सा शिक्षा आयुक्त सह अपर सचिव गोपाल चंद्र डाड शामिल हैं। वहीं, मप्र कृषि उद्योग विकास निगम भोपाल के प्रबंध संचालक दिलीप कुमार, पुरातस्व एवं संग्रहालय की संचालक एवं संस्कृति विभाग की पदेन अपर सचिव उर्मिला सुरेन्द्र शुक्ला, सागर संभाग के आयुक्त वीरेन्द्र सिंह रावत, मप्र राज्य विपणन संघ भोपाल के प्रबंध संचालक और कुटीर एवं ग्रामोद्योग विभाग के अपर सचिव ललित कुमार दाहिमा शामिल हैं।

जिन अधिकारियों को सुपर टाइम स्केल में पदोन्नत किया गया है, वे सभी 2008 बैच के अधिकारी हैं। उनके नाम हैं कृष्ण गोपाल तिवारी, भरत यादव, सीबी चक्रवर्ती,सुरभि गुप्ता, शिल्पा गुप्ता,मनोज खत्री,गोपाल चंद्र डॉड़, दिलीप कुमार, उर्मिला सुरेंद्र शुक्ला,वीरेंद्र सिंह रावत, आलोक कुमार सिंह और ललित कुमार दाहिमा।

इसी प्रकार 9 जूनियर अधिकारियों को सीनियर टाइम स्केल पर पदोन्नत किया गया है। ये अधिकारी हैं: हिमांशु जैन, अभिषेक सराफ, अनिल कुमार राठौर, अंशुमन राज, प्रखर सिंह, विवेक के वी, अग्रिम कुमार, आर अंजलि और सर्जना यादव। ये सभी अधिकारी भारतीय प्रशासनिक सेवा में 2020 बैच के हैं। सभी अधिकारियों का पदोन्नति आदेश 1 जनवरी 2024 से प्रभावशील होगा।