भोपाल: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के बाद जीते विधायक और मंत्रियों में अब भोपाल में बंगलों को लेकर होड़ सी लगी है, लेकिन प्रदेश के उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल को नए बंगले की कोई चिंता फिक्र नहीं है. डिप्टी सीएम शुक्ल ने अपने पड़ोसियों से वादा किया है कि वह बावड़ियाकलां स्थित स्काई विला स्थित निजी घर में ही रहेंगे.
बता दें प्रदेश में नई सरकार के मंत्रिमंडल का गठन होने के बाद से मंत्रियों को पसंदीदा बंगले की चाहत है. पूर्व के मंत्री और विधायकों द्वारा बंगले खाली नहीं करने से ज्यादातर मंत्रियों को अभी तक बंगले नहीं मिले हैं. ऐसे में गृह विभाग मंत्रियों के लिए बंगलों की व्यवस्था में जुटा है, लेकिन उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने अपने पड़ोसियों से वादा किया है कि वह अपने निजी घर में ही रहेंगे, वह निजी घर को नहीं छोड़ेंगे.
बता दें डिप्टी सीएम राजेन्द्र शुक्ल का बावड़ियाकलां स्थित स्काई विला में आलीशान बंगला है. इस बंगले में गृह प्रवेश के बाद उन्हें पिछली सरकार में दो महीने के लिए मंत्री बनने का मौका मिला और अब वह प्रदेश के डिप्टी सीएम हैं. नया घर राजेन्द्र शुक्ल के लिए शुभ साबित हो रहा है. भले ही डिप्टी सीएम राजेन्द्र शुक्ल अपना निजी घर नहीं छोड़े, लोकिन उन्हें सरकारी बंगला भी उपलब्ध होगा. ऐसे में चर्चा है कि डिप्टी सीएम राजेन्द्र शुक्ल के सरकारी बंगले में कार्यालय संचालित होगा. यहां उनका स्टॉफ मौजूद रहेगा. उपमुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल इसी सरकारी बंगले से कामकाज देखेंगे.