ग्वालियर। मध्यप्रदेश के भिण्ड जनपद पंचायत में खेत तालाब के भुगतान में रिश्वत की मांग करने वाला एक भ्रष्ट उपयंत्री को आज ग्वालियर की ईओडब्ल्यू टीम ने रंगे हाथ पकडा है। ये उपयंत्री भुगतान करने के 75 हजार की मांग कर रहा था। 25 हजार की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों ईओडब्ल्यू पुलिस ने पकड लिया। आरोपी को भिण्ड देहात थाने लेकर पहुंचे जहां उसके खिलाफ कार्रवाई की गई।

ईओडब्ल्यू डीएसपी शैलेंद्र सिंह कुशवाह ने बताया संजीव सिंह गुर्जर रोजगार सहायक ग्राम दुआर हार का पुरा द्वारा उपयंत्री दीपक गर्ग के खिलाफ ईओडब्ल्यू ग्वालियर पुलिस अधीक्षक कार्यालय में शिकायत की गई थी कि गंगा सिंह के खेत में एक खेत तालाब बना है। उसके मुल्यांकन व भुगतान के लिए 72 हजार रुपए रिश्वत की मांग की जा रही है। इसके बाद शिकायत कर्ता को ईओडब्ल्यू की ओर से टैप रिकॉर्डिंग कराई गई।

टैप रिकॉर्डिंग में उपयंत्री से रोजगार सहायक ने रिश्वत की रकम को लेकर मोल-तोल किया। इस पर 60 हजार रुपए में बात तय हुई। रिश्वत की राशि दिए जाने को लेकर उपयंत्री को आज वायपास रिलाइंस पेट्रोल पंप पर मिलने का वायदा हुआ। उपयंत्री जनपद से आकर रिश्वत की रकम लेने के लिए पहुंचा। यहां ईओडब्ल्यू द्वारा रिश्वत के रूप में दी जाने वाली रकम को कलर लगाकर दिया। जैसे ही रिश्वत की रकम उपयंत्री ने ली वैसे ही आस पास खड़े ईओडब्ल्यू पुलिस के जवानों ने घेराबंदी करके उपयंत्री को पकड लिया और सीधे भिण्ड देहात थाने लेकर पहुंचे, जहां उसके हाथों को धुलवाया गया। हाथ धुलवाएं जाने के बाद नोटों में लगा पानी सबूत के तौर पर सुरक्षित किया गया।