नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। बीते 24 घंटों के दौरान देशभर में 400 से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं। जबकि तीन लोगों की मौत भी हुई है। कोरोना के लगातार बढ़ते मामलों ने डराना शुरू कर दिया है। सबसे ज्यादा केस केरल से सामने आ रहे हैं। जहां बीते 24 घंटों के दौरान कोरोना संक्रमित तीन लोगों ने दम तोड़ा है। जबकि देशभर में इस दौरान कोविड 19 के 412 नए मामले सामने आए हैं। हालांकि 293 लोग कोरोना वायरस से रिकवर भी हुए हैं। इसके बाद देश में कोरोना के कुल सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 4170 पहुंच गई है।

केरल के लिए राहत की बात ये है कि आज यानी मंगलवार को राज्य में कोरोना कोई भी नया मामला सामने नहीं आया है। हालांकि इस दौरान यहां तीन लोगों की मौत जरूर हुई है। जबकि 32 कोरोना संक्रमित ठीक भी हुए हैं। इसके बाद राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3096 हो गई है। वहीं महाराष्ट्र में फिलहाल कोरोना के एक्टिव केसों की संख्या 168 है।

जबकि तमिलनाडु में अभी भी 139 लोग कोरोना का दंश झेल रहे हैं। उधर कर्नाटक में भी 436 लोग कोरोना संक्रमित है। जबकि सबसे में कोरोना के सबसे ज्यादा मामले केरल में ही हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, मंगलवार को देश में 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस के नए वैरिएंट जेएन।1 के कुल 116 मामले सामने आए हैं। वहीं देशभर में कोरोना की शुरूआत (जनवरी 2020) से लेकर अब तक कोरोना के कुल चार करोड़ 50 लाख से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं। इनमें से पांच लाख 30 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है।