ग्वालियर । केन्द्रीय ग्रामीण विकास, पंचायती राज, स्वच्छता एवं खनन मंत्री नरेन्द्र तोमर ने कहा है कि स्मार्ट सिटी के तहत शहर के 40 स्कूलों को स्मार्ट एवं डिजीटल स्कूल बनाया जाएगा। छह माह में यह कार्य दिखाई देने लगेगा। उन्होंने यह बात जनकगंज स्कूल के नवीन भवन के लोकार्पण एवं नगर निगम द्वारा कराए गए विकास कार्यों के लोकार्पण समारोह में कही।
शनिवार को जनकगंज हाईस्कूल के लोकार्पण समारोह की अध्यक्षता महापौर विवेक नारायण शेजवलकर ने की। इस अवसर पर विशेष अतिथि के रुप में विधायक नारायण सिंह कुशवाह, सभापति राकेश माहौर, जिलाध्यक्ष भाजपा देवेश शर्मा, निगम के पूर्व स्थाई समिति के अध्यक्ष वैद्य गजेन्द्र गढकर, मप्र व्यापारिक प्रकोष्ठ के मदन मोहन गुप्ता, महापौर परिषद के सदस्य गंगाराम बघेल, सतीश बोहरे, खेमचंद गुरवानी, कमल माखीजानी, महेश उमरैया, पार्षद जगत कौरव, धर्मेन्द्र कुशवाह, नगर निगम आयुक्त विनोद शर्मा, जिला शिक्षा अधिकारी नीखरा आदि उपस्थित रहे।
केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने कहा कि शालाओं में बच्चों को अच्छी शिक्षा के साथ साथ अच्छे संस्कार भी दिए जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि एक करोड 35 लाख रुपए की लागत से स्कूल का सुंदर भवन बनकर तैयार हुआ है। यहां के शिक्षकों का दायित्व है कि बच्चों को देश विकास के लिए तैयार करें। तोमर ने कहा कि इस स्कूल से अध्ययन कर कई बच्चों ने देश में अपने शहर का नाम रोशन किया है। नए भवन के लोकार्पण के अवसर पर अतिथि के रुप में पधारे महापौर, विधायक, क्षेत्रीय पार्षद, वैद्य गजेन्द्र गढकर और सभापति भी इसी स्कूल के छात्र रहे हैं। यह सभी लोग शहर विकास के कार्य में अपनी अग्रणी भूमिका का निर्वाहन कर रहे हैं।
केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र तोमर ने कहा कि ग्वालियर स्मार्ट सिटी परियोजना में शामिल हुआ है। इसके तहत 2300 करोड रुपए के विकास कार्य ग्वालियर में होंगे। स्मार्ट सिटी के तहत 800 एकड क्षेत्र कोर एरिया रखा गया है। जिसमें यह स्कूल भी आता है। कोर एरिया में 1900 करोड रुपए के विकास कार्य कराए जाना है। इस कार्यों के पूर्ण होने से क्षेत्र में लोगेां को बेहतर से बेहतर सुविधाएं उपलब्ध होगीं। स्मार्ट सिटी बनाने में शहर के हर नागरिक का योगदान आवश्यक है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए महापौर विवेक नारायण शेजवलकर ने कहा कि जनकगंज स्कूल का नया भवन आज लोकार्पित हो रहा है। यह स्कूल बहुत ही पुराना और ऐतिहासिक स्कूल है। इस स्कूल के कई छात्रों ने अलग अलग विधाओं में अपने देश का नाम रोशन किया है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के विकास के लिए केन्द्र सरकार, प्रदेश सरकार एवं नगर निगम अनेक कार्य कर रही है। इसके सार्थक परिणाम भी हमारे सामने आने लगे हैं। ग्वालियर में स्मार्ट सिटी परियोजना, अमृत परियोजना और प्रधानमंत्री आवास योजना की महत्वूपर्ण योजनाओं का क्रियान्वयन प्रारंभ हो गया है। इन योजनाओं के परिणाम भी आगामी 1 साल में हमें परिलिक्षित होने लगेगें।
कार्यक्रम के विशेष अतिथि विधायक नारायण सिंह कुशवाह ने कहा कि प्राथमिक एवं हाई स्कूल में पढने वाले छात्र छात्राओं को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध हों इसके लिए शिक्षा विभाग कार्ययोजना बनाकर कार्य करे। स्कूलों की व्यवस्थाओं के लिए अगर आवश्यक हो तो विधायक एवं सांसद निधि का भी उपयोग कर व्यवस्थाओं को और बेहतर बनाया जाए। उन्होंने कहा कि स्मार्ट सिटी के तहत बाडे के आस पास के क्षेत्र का समग्र विकास किया जाना है। इसके पूर्ण होने से यहां के निवासियों को अत्याधुनिक सुविधाओं का लाभ भी मिलने लगेगा।
कार्यक्रम के प्रारंभ में एमआईसी सदस्य एवं क्षेत्रीय पार्षद गंगाराम बघेल ने स्वागत उदबोधन दिया तथा क्षेत्र में किए जा रहे विकास कार्यों की जानकारी अतिथियों को दी। कार्यक्रम में अतिथियों द्वारा शिक्षक एवं उत्कृष्ठ कार्य करने वाले मेधावी छात्रों को सम्मानित भी किया गया।