बॉलीवुड इंडस्ट्री की अभिनेत्री तृप्ति डिमरी के लिए दिसंबर का महीना बहुत ही शानदार रहा है। क्योंकि दिसंबर के महीने में रणबीर कपूर की फिल्म एनिमल रिलीज हुई है जिसमें तृप्ति डिमरी ने अपनी शानदार एक्टिंग से लोगों का दिल जीत लिया है। तृप्ति डिमरी को एनिमल फिल्म के बाद साल 2023 के नेशनल क्रश का टैग भी दिया जा रहा है। अब इसी बीच तृप्ति डिमरी की डेटिंग की खबरें भी सोशल मीडिया पर चलने लगी है। डिप्टी टीमली के साथ इस शख्स की तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है।
वायरल हो रही तृप्ति डिमरी की तस्वीर
बॉलीवुड की खूबसूरत अभिनेत्री तृप्ति डिमरी सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती हैं और वह आए दिन सोशल मीडिया पर अपनी नई तस्वीरें शेयर करती रहती हैं। इसी बीच तृप्ति डिमरी की कुछ तस्वीरें उनके दोस्तों के साथ वायरल हो रही है। तृप्ति डिमरी ने अपने सोशल मीडिया के इंस्टाग्राम अकाउंट पर सैम मर्चेंट के साथ एक तस्वीर भी शेयर की है। इसके बाद अब सोशल मीडिया पर सैम मर्चेंट और तृप्ति डिमरी की डेटिंग की खबरें भी चलने लगी है। लेकिन अभी तक एक्टर्स की तरफ से इसको लेकर कोई भी बयान नहीं जारी किया गया है।
फिल्म एनिमल के बाद तृप्ति डिमरी को सोशल मीडिया पर भाभी 2 का टैग दे दिया गया है। तृप्ति डिमरी ने एनिमल फिल्म में बॉलीवुड की अभिनेता रणबीर कपूर के साथ कई इंटीमेट सीन भी दिए हैं। एनिमल फिल्म में इंटीमेट सीन देने के बाद तृप्ति डिमरी की सोशल मीडिया पर लोकप्रियता और भी ज्यादा बढ़ गई है।