सागर। मध्य प्रदेश के सागर जिले में पुलिस ने बड़े जुआ फाड़ पर कार्रवाई की है। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 5 करोड़ से ऊपर की नगदी बरामद की है। बताया जा रहा है कि पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह के भतीजे सत्येंद्र सिंह की होटल सत्यम पर पुलिस ने दबिश दी थी जहां से सालों से चल रहे जुआ फड़ का खुलासा किया है। शुरुआती मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने यहां से 5 करोड रुपए नगद बरामद किए हैं वही अभी कार्यवाही जारी है।