भोपाल । मध्य प्रदेश के सागर से हैरान कर देने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें एक महिला रोते हुए कह रही कि हमें तो बस मामा (शिवराज सिंह चौहान चाहिए. चाहे कुछ भी हो जाए. उनके मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने की वजह से बुरा लग रहा है और वह खाना भी नहीं खाई है. महिला को सुनकर आपकी भी आंखें भर आएंगी।

जानकारी के मुताबिक, वीडियो बनाने वाले शख्स का नाम रमेश गुप्ता है, जो सिविल लाइन में मोबाइल सर्विस सेंटर चलाते है. उन्होंने रोती हुई महिला से बातचीत की और उसे अपने फोन में रिकॉर्ड की. उसमे वो महिला को दिलासा दे रहे हैं कि अगली बार जरूर मामा (शिवराज सिंह चौहान) को ही मुख्यमंत्री बनाएंगे. आप टेंशन नहीं लो. अब आप खाना खा लेना।

पूर्व सीएम भी भावुक आए नजर
यह वीडियो सागर के सिविल लाइन इलाके का है. हालांकि, यह महिला कौन है? इसके बारे में अभी जानकारी नहीं मिल पाई है. बता दें शिवराज के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफे के बाद कुछ महिलाएं भी बीते दिन उनसे मुलाकात करने पहुंची थीं. इस दौरान वे फफक-फफक कर रोने लगीं. शिवराज ने उन्हें गले लगा लिया, इस दौरान पूर्व सीएम भी भावुक नजर आए।

पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज ने CM डॉ मोहन यादव को दी बधाई
वहीं, मध्य प्रदेश में डॉ मोहन यादव नए मुख्यमंत्री बन चुके हैं. राजधानी भोपाल में नव नियुक्त मुख्यमंत्री को बधाई और शुभकामनाएं देने हजारों की तादाद में भीड़ उमड़ रही है. साथ ही सोशल मीडिया पर भी बड़ी हस्तियों से लेकर सामान्य लोग भी मध्य प्रदेश का मुख्यमंत्री बनने पर डॉ मोहन यादव को शुभकामनाएं दे रहे हैं. पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी डॉ मोहन यादव को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर नया पद ग्रहण करने की बधाई दी. इसके रिप्लाई में सीएम यादव ने पूर्व सीएम का आभार जताया।